UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो रहा है. IMD ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 7 सितंबर यानी शनिवार को राजधानी लखनऊ में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. शनिवार को साउथ के हिस्सों में छुटपुट बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 9 सितंबर से फिर बारिश का सिलसिला पूरी तरह से एक्टिव हो सकता है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 7 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रयागराज, बुंदेलखंड रीजन, बांदा, चित्रकूट, झांसी में हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दक्षिणी जिलों के साथ ही सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, आगरा समेत 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बाकी जगह भी छुटपुट बारिश हो सकती है. वहीं लखनऊ में भी हल्की बारिश हो सकती है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं, जबकि 9 और 10 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार जताए गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा 52 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है. साथ ही बरेली में 26 मिमी, मुरादाबाद में 33.4 मिमी और अलीगढ़ में 9.4 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है, जबकि मेरठ में 8.6 मिमी, फतेहगढ़ में 4 मिमी और इटावा में 2 मिमी तक बारिश हुई है.
अधिकतम तापमान की बात करें तो हमीरपुर में सर्वाधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 20 डिग्री सेल्सियस तो मुजफ्फरनगर 23.3 डिग्री, वहीं चुर्क में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today