UP Weather: यूपी में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना, IMD का आया ये बड़ा अपडेट

UP Weather: यूपी में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना, IMD का आया ये बड़ा अपडेट

UP Weather Update: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज पछुआ हवाओं के बावजूद कोहरे में कमी के कारण विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने से राजधानी लखनऊ में 26.6°C तापमान के साथ साल 2021 के बाद सोमवार का दिन जनवरी महीने का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है.

Advertisement
UP Weather: यूपी में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना, IMD का आया ये बड़ा अपडेट बारिश का सिलसिला दो दिनों तक चलेगा

उत्तर प्रदेश में बुधवार से मौसम फिर से यूटर्न लेने वाला है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में देर और सुबह ठंडी हवाओं ने लोगों ने कंपकंपा दिया. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार जताए गए हैं. बारिश का सिलसिला दो दिनों तक चलेगा, उसके बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा. प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले दिनों की तुलना में लखनऊ समेत कई जिलों में ठंड में कमी आई है. तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है,

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी यानी मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार है. साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज हवा चल सकती है.

इन जिलों में घने कोहरा का अलर्ट जारी

पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर बलरामपुर, बहराइच और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज पछुआ हवा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज पछुआ हवाओं के बावजूद कोहरे में कमी के कारण विकिरणीय ऊष्मन बढ़ने से राजधानी लखनऊ में 26.6°C तापमान के साथ साल 2021 के बाद सोमवार का दिन जनवरी महीने का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है.

इसमें 23 जनवरी तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने और वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 24 जनवरी से कोहरे में बढ़ोतरी होने एवं तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

कहां कितना रहा तापमान?

बीते 24 घंटों के दौरान कानपुर का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, सोनभद्र, फतेहपुर, अयोध्या और हमीरपुर जिलों में सबसे कम तापमन 6.5 से 7.5 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहा है.

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश में ड्रोन दीदी को सौंपी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी, CM योगी ने दिए निर्देश, पढ़ें डिटेल 

PM-Kisan: आने वाली है पीएम क‍िसान योजना की 19वीं क‍िस्त, जान‍िए 18 क‍िस्तों का पूरा लेखा-जोखा

यूपी में पशुपालकों की आय में होगी बढ़ोतरी, भूसे और हरे चारे के लिए हर जिले में बनेंगे वेयरहाउस


 

POST A COMMENT