
PM KIsan Samman Nidhi जिसे शॉर्ट में पीएम किसान भी बोलते हैं, उसकी 19वीं किस्त आने वाली है. देश के करोड़ों किसानों को इसका इंतजार है. किसानों के खाते में केंद्र सरकार की ओर से 2,000 रुपये जमा कराए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में 2,000 रुपये कि किस्त जारी करेंगे. हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं है. 19वीं किस्त को लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा की जानी है. किसानों को उस तारीख का इंतजार है.
अगली किस्त कब आएगी, उससे पहले हम पीएम किसान सम्मान निधि में जारी पिछली सभी किस्तों के बारे में जानकारी ले लेते हैं. पहली किस्त दिसंबर 2018 में जारी हुई थी जिसमें 3,16,19,876 किसानों के खाते में 6,323.98 करोड़ रुपये जारी किए गए. दूसरी किस्त अप्रैल 2019 में 6,00,34,451 किसानों के खाते में 13,271.93 करोड़ रुपये जारी किए गए. तीसरी किस्त अगस्त 2019 में 7,65,99,700 किसानों के खाते में 17,526.86 करोड़ रुपये जारी किए गए. बाकी किस्तों के बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है.
पीएम किसान योजना फरवरी 2025 में जारी होने वाली है. हालांकि डेट फाइनल नहीं है. इस किस्त में लाभार्थियों के पात्र बैंक खातों में सीधे 2,000 रुपये दिए जाएंगे, जो तीन किस्तों में दिए जाने वाले 6,000 रुपये में एक होगा.
पीएम किसान योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों के बीच वित्तीय स्थिरता देना है, जिससे बदले में उन्हें कृषि की उत्पादकता बढ़ाने और अपनी आजीविका सुरक्षित करने में मदद मिलती है. फरवरी 2019 में इस योजना के शुभारंभ के बाद से, यह देश भर में किसानों की मदद कर रही है.
चूंकि किसान किस्त का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, लाभार्थियों को नियमित रूप से आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट देखने के लिए सलाह दी जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today