उत्तर प्रदेश के किसानसितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही अब मॉनसून सीजन भी खत्म होने की ओर है. इस साल मॉनसून में कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है और किसान बंपर पैदावार पाने की उम्मीद में काफी खुश है. लेकिन कुछ राज्यों में बारिश का वितरण आसामान्य हुआ है इसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के किसान भी इसी चिंता से परेशान हैं. बारिश के असामान्य वितरण से राज्य के किसान खरीफ फसलों की पैदावार को लेकर चिंतित हैं. राज्य के कई ऐसे जिले हैं जहां पर जून महीने से लेकर अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 37 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. जबकि सात ऐसे जिले हैं जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के पश्चिमी इलाके, रोहिलखंड और मध्य भाग के जिले अनियमित मॉनसून के पैटर्न से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शामली जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां पर सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ेंः September Weather: सितंबर में कहीं टूटेगा बारिश का रिकॉर्ड तो कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जिले के एक किसान ने बताया कि बारिश की के कारण जिले में फसलों की बढ़वार अच्छी नहीं हुई है. इसका सीधा असर फसलों की पैदावार पर पड़ने वाला है. किसान ने कहा कि पर्याप्त बारिश के बिना धान की खेती नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने दो एकड़ में धान की खेती की थी, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण फसल अच्छी नहीं हुई. शामली में सामान्य तौर पर 448.4 मिमी बारिश होती है, पर इस बार यहां पर इस बार सिर्फ 90 मिमी बारिश हुई है.
गौतम बुद्ध नगर, अमरोहा, फेतेहपुर और जौनपुर के किसानों की भी स्थिति कमोवेश ऐसी ही है. जहां पर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अमरोह में धान की खेती करने वाले एक किसान ने कहा कि उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में धान की रोपाई की थी. फिर बारिश की कमी होने के कारण उन्हें सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल करना पड़ा. पर इसके बाद भी बारिश नहीं हुई. अब सिर्फ ग्राउंड वाटर का इस्तेमाल करके धान की खेती करना फायदे का सौदा नहीं कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, बाढ़ और भूस्खलन से आठ लोगों की मौत
आईएमडी की तरफ से इन जिलों के लिए जारी किए गए बारिश के आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जिले में अभी तक सामान्य बारिश का सिर्फ 20.9 फीसदी ही बारिश हुई है, इसके बाद अमरोहा में 40.6 फीसदी, कुशीनगर में 41.3 फीसदी, चंदौली में 43.1 फीसदी, फतेहपुर में 43.6 फीसदी, सहारनपुर में 43.7 फीसदी, जौनपुर में 46 फीसदी और अमेठी में 48.4 फीसदी बारिश हुई है. जबकि औरैया, बलरामपुर, एटा , बस्ती , फिरोजाबाद , बरेली और महाराजगंज में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today