आंध्र् प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. इसके कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भयंकर बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. जिसके कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेलंगाना में भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बन ले लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से तटीय राज्यों में आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना के मंत्री ने आज सुबह ही खम्मम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के चलते बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों और पुलिस के अभियान के कारण लगभग 80 लोगों को विभिन्न स्थानों से बचाया गया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, जानें कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD का आया बड़ा अपडेट
आठ पीड़ितों में से पांच की मौत विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम में भूस्खलन में हुई. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण मोगलराजपुरम में एक ही स्थान पर भूस्खलन हुआ, जिसमें दो घरों पर बड़े पत्थर गिरे. गुंटूर जिले में, घर लौट रहे एक शिक्षक और दो छात्रों की उस समय मौत हो गई जब उनकी कार एक उफनती धारा को पार करते समय बह गई. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में विजयवाड़ा, मछलीपट्टनम, गुड़ीवाड़ा, कैकालुरु, नरसापुरम, अमरावती, मंगलागिरी, नंदीगामा और भीमावरम सहित अन्य स्थान शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक एसओएस के लिए एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की घोषणा की है, जो आपदा प्रबंधन एजेंसियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करता है. सरकार ने नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए नियंत्रण कक्ष +919032384168 पर संपर्क करने की सलाह दी है. अधिकारियों ने कहा कि डॉ. सुब्रह्मण्येश्वरी (+917386451239) और डॉ. एमवी पद्मजा (+9183748935490) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम 3 सितंबर तक नियंत्रण कक्ष में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की लगातार निगरानी करेगी.मध्य भारत के राज्यों के अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आज तेलंगाना और विदर्भ में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा एक-दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना, विदर्भ समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD के अनुसार, तेलंगाना, विदर्भ के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान, गुजरात में भी कुछ जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today