देश के कई राज्यों में पिछले कुछ सालों से नवरात्रि में ही ठंड की शुरुआत हो जाती थी, लेकिन इस बार मामला एक दम उलटा देखने को मिल रहा है. इस बार नवंबर की शुरुआत तक भी सर्दी का खास असर नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, छठ बाद सर्दी का दौर शुरू हो सकता है. हालांकि, सुबह शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. दिन में सूरज की तपिश से गर्मी का भी एहसास हो रहा है. खासकर, शहरी इलाकों के तापमान में धीरे-धीरे कमी आ रही है, तो वहीं, ग्रामीण इलाकों में सर्दी दस्तक देने लगी है. साथ ही कई राज्यों में बारिश के भी आसार है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.
दिल्ली में शुक्रवार यानी 1 नवंबर को न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है. दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में दिवाली के बाद मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 1 नवंबर से ठंड शुरू होने की संभावना जताई थी. ऐसे में माना जा रहा था कि सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी. 1 नवंबर के तापमान में और कमी आएगी और तीसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- La Nina: कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ लाएगा ला-नीना, मार्च महीने में बिगड़ सकते हैं हालात!
बिहार में भी सर्दी का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य के हिसाब से अधिक है. बिहार में भी मौसम गर्म है. हालांकि, सुबह शाम हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. कई हिस्सों में सर्दी का एहसास हो रहा है. आईएमडी के मुताबिक, छठ पर्व तक काफी हद तक ठंड होने का अनुमान है. बात करें यूपी की तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड होगा.
तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, बेल्लोर, तुरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, कृष्णागिरी और अरियालुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पूर्वी इलाकों में भी आज हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today