scorecardresearch
दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड?, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड?, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दिवाली और छठ पूजा बीतने के बाद भी दिल्ली के लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं सुबह और दिन ढलने के साथ ही हल्की ठंड भी हो रही है. लेकिन कंबल स्वेटर वाली ठंड अभी दिल्ली में नहीं पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं आज मौसम का हाल.

advertisement
दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी ठंड

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड की शुरुआत हो गई है. साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर भारत के कई मैदानी राज्यों में अभी भी सिर्फ सुबह और शाम में ही गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी जारी है. आज भी कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज मौसम का हाल.

दिल्ली में कब ठंड देगी दस्तक

दिवाली और छठ पूजा बीतने के बाद भी दिल्ली के लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं सुबह और दिन ढलने के साथ ही हल्की ठंड भी हो रही है. लेकिन कंबल स्वेटर वाली ठंड अभी दिल्ली में नहीं पड़ रही है. स्काईमेट के अनुसार नवंबर के तीसरे हफ्ते के अंत तक दिल्ली में ठंड का असर शुरू होने के आसार हैं. फिलहाल ऐसा कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है, जो राजधानी में ठंड या बारिश लेकर आए, जिससे ठंड में इजाफा हो सके.

ये भी पढ़ें:- दक्षिण भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली से अभी भी दूर है ठंड, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई के बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा के अलावा राज्य भर में बारिश की कमी देखी जा रही है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 नवंबर के बाद आंशिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके बाद नवंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

हिमाचल में तेजी से बदल रहा मौसम

हिमाचल प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट आई है. कई इलाकों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड बढ़ गई है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी कोहरे देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 10-12 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, 11 नवंबर को पहाड़ी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश होने का भी अनुमान है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा केरल के भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.