UP Weather Today: यूपी में कब से पड़ेगी कड़कड़ाती सर्दी? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: यूपी में कब से पड़ेगी कड़कड़ाती सर्दी? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार ठंड का प्रकोप अधिक होगा. न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट हो सकती है. इधर, दीपावली के बाद से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बड़ा हुआ है.

Advertisement
यूपी में कब से पड़ेगी कड़कड़ाती सर्दी? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसमयूपी में कहीं भी बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं जताई गई है (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे प्रदेश में ठंडक बढ़ रही है. हालांकि अभी ज्यादा ठंडक का असर नहीं देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सुबह और रात के समय थोड़ी-थोड़ी ठंड पड़ रही है. वहीं दिन के समय अभी ज्यादा कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.लेकिन पूरे प्रदेश में तापमान अब 30 डिग्री के नीचे रह रहा है. हालांकि तराई बेल्ट में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. फिलहाल प्रदेश में अभी हाड़ कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही है. लेकिन आईएमडी के मुताबिक, 15 नवंबर के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, अचानक ठंडक बढ़ने लगेगी. 

कोहरा छाने की संभावना

आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 9 नवंबर यानी शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान सुबह के समय पश्चिमी हिस्से में तराई क्षेत्र में और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इसी तरह 10, 11 और 12 नवंबर को पश्चिमी हिस्से के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए है. जबकि इस दौरान पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. वहीं इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं जताई गई है.

15 नवंबर के बाद बढ़ने लगेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिन में भी ठंडी हवा चलेगी, जिससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी. 15 नवंबर के बाद रात के साथ दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगेगा. फिलहाल, अगले एक सप्ताह तक तेज धूप होगी और मौसम भी साफ रहने के पूर्वानुमान हैं.

इस बार अधि‍क होगा ठंड का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार ठंड का प्रकोप अधिक होगा. न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट हो सकती है. इधर, दीपावली के बाद से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बड़ा हुआ है. अगले कुछ दिन इससे राहत के आसार नहीं हैं. गुलाबी ठंड की शुरुआत होने के साथ ही अस्पताल में मरीजों की तादाद में इजाफा हो गया है.

मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान

वहीं 13 और 14 नवंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध छाने के आसार है. मुजफ्फरनगर में 16.7℃, नजीबाबाद में 17.5℃, अयोध्या में 17℃, चुर्क में 17℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. बाराबंकी में 19.4℃, कानपुर शहर में 18℃, इटावा में 18.4℃, गोरखपुर में 19.4℃, बहराइच में 19.4℃, फुरसतगंज में 18.8℃ और गाजीपुर में 18℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. बुलंदशहर में 28℃, मेरठ में 29.7℃, मुजफ्फरनगर में 28.5℃, मुरादाबाद में 29.5℃, नजीबाबाद में 28.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

 

POST A COMMENT