देश के कई हिस्सों से मॉनसून विदा होने लगा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट में कहा गया है कि 25 से 27 सितंबर के बीच कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ हिस्सो में ओलावृष्टि भी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों से मौसम खराब होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
हालांकि, अभी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है. पिछले दो-तीन दिनों से बारिश न होने के चलते तापमान में भी काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है. खासकर राजधानी शिमला में तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया है, जोकि इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कच्छ सहित देश के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी हुई है. जबकि राजस्थान और गुजरात में भी 24 घंटे में मॉनसून विदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में सरकार ने बढ़ाया धान का MSP, किसान इस पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं बेच पाएंगे उपज
ऐसे देश भर में पांच प्रतिशत अधिक बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में कई क्षेत्रों में व्यापक बारिश का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 17 सितंबर की सामान्य तिथि के मुकाबले 23 सितंबर, 2024 को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों और पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
आमतौर पर, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है और जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरे देश को कवर कर लेता है. यह सितंबर के मध्य से उत्तर-पश्चिम भारत से वापस लौटना शुरू कर देता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है. इस मौसम में देश में 1 जून से 23 सितंबर के बीच 880.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि समीक्षाधीन अवधि के लिए सामान्य 837.7 मिमी बारिश होती है.
ये भी पढ़ें- यूपी में बाढ़ से बर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजा, जंयत चौधरी ने सीएम को लिखी चिट्ठी, पढ़ें कहां कितना नुकसान
मौसम कार्यालय ने मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान लगाया है, जिससे पूर्वी तट के साथ कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने आने वाले सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश के साथ व्यापक बारिश का अनुमान लगाया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today