Weather Today: पहाड़ों में हुई बर्फबारी से लौटी शीतलहर, उत्तर भारत के कई शहरों में गिरा तापमान

Weather Today: पहाड़ों में हुई बर्फबारी से लौटी शीतलहर, उत्तर भारत के कई शहरों में गिरा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से शुरू हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि उससे पहले तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में भी ठंड एक बार फिर लौट आई है. जिसे देखते हुए जगह-जगह पर अलर्ट भी जारी किया जा रहा है.

Advertisement
Weather Today: पहाड़ों में हुई बर्फबारी से लौटी शीतलहर, उत्तर भारत के कई शहरों में गिरा तापमान ठंड का कहर जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को कई इलाकों के तापमान गिरावट देखी जा सकता है. कई क्षेत्रों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से शुरू हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि उससे पहले तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में भी ठंड एक बार फिर लौट आई है. जिसे देखते हुए जगह-जगह पर अलर्ट भी जारी किया जा रहा है.

राजस्थान में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पंजाब का फरीदकोट शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रही. बढ़ती ठंड को देख प्रशासन ने बच्चों के स्कूल भी बंद करवा दिए हैं. 

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली के मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में पारा 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शीतलहर के कारण राष्ट्रीय राजधानी के जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 3.8 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 3 डिग्री सेल्सियस और रिज में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Advisory for Farmers: सरसों की फसल में लग सकता है माहू रोग, क्या करें क‍िसान? 

पश्चिमी यूपी में आज और कल शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों तक घना कोहरा छाए रहने एवं शीतलहर की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक पूर्वी उप्र के कुछ इलाकों में एक दो स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है. इसी प्रकार पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा एवं कोल्ड डे का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए प्रदेश के कुछ शहरों का तापमान गिरा है. लखनऊ में आज सुबह साढ़े पांच बजे तापमान 7 डिग्री से. और गोरखपुर में 7.6 डिग्री से. तापमान रहा. जबकि झांसी में 5.4 और बरेली में 5.6 डिग्री से. तापमान रहने से दिन में सर्दी रहने की आशंका है.

झारखंड में ठंड का कहर 

पहाड़ों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही शीतलहर के कारण झारखंड में भी एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आई है. आज सुबह का न्यूनतम तापमान  8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आसमान में हल्के बादल होने के कारण कोहरा नजर आ रहा है. रांची के अलावा पलामू डाल्टनगंज खुटी जैसे जिलों में भी तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: क्रॉप कवर विधि से ताइवानी तरबूज व खरबूज की खेती कर रहे क‍िसान, म‍िल रहा दोगुना मुनाफा

POST A COMMENT