भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि उत्तर तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से दूर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 16 तारीख तक तमिलनाडु में, 14 तारीख तक तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में, 13-17 तारीख के दौरान केरल में और 13-15 नवंबर 2024 के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 14 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती सर्कुलेशन के प्रभाव में 11 नवंबर को उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना. यह लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया और अब उत्तर तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से दूर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल तट के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. दूसरी ओर 14 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इससे मौसम में बदलाव आ सकते हैं और पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है.
IMD ने बताया है कि 14 नवंबर की सुबह तक पंजाब के अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और उसके बाद के 2 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 नवंबर की सुबह तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 15 नवंबर, 2024 तक हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में छाया कोहरा, कश्मीर में बर्फबारी की शुरुआत, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले दिन देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तरी हरियाणा, पंजाब, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है. उत्तर-पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उससे सटे मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब है. मंगलवार को देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस अजमेर (राजस्थान) में दर्ज किया गया.
13.11.2024: आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय सतह पर हवा की गति 08 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. सुबह के समय धुंध/धुंध/हल्का कोहरा रहेगा. इसके बाद हवा की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से बढ़कर दोपहर के समय 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय हवा की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से घटकर 08 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध/धुंध रहने की संभावना है.
14.11.2024: आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय सतह पर हवा की गति 06 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. सुबह के समय धुंध/धुंध/हल्का कोहरा रहेगा. दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर/उत्तर-पश्चिम दिशा से घटकर 08-10 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय हवा की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से घटकर 06 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध/धुंध रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने का मात्र इतना योगदान, हैरान कर देगा आंकड़ा, ऐसे हुई बड़ी गिरावट
15.11.2024: आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हवा की गति 08 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली प्रमुख सतही हवा है. सुबह के समय धुंध/हल्का कोहरा रहेगा. इसके बाद हवा की गति बढ़कर दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-15 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात के समय यह धीरे-धीरे कम होकर उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध रहने की संभावना है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today