Weather News: दिल्ली में बारिश के बाद अब उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, इन राज्यों में बारिश के आसार

Weather News: दिल्ली में बारिश के बाद अब उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, इन राज्यों में बारिश के आसार

पहाड़ी राज्यों में भी बारिश जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी. आज की बात करें तो उत्तराखंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. उत्तराखंड के कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी है.

Advertisement
Weather News: दिल्ली में बारिश के बाद अब उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, इन राज्यों में बारिश के आसारदिल्ली में बारिश के बाद अब उमस से परेशान लोग!

जून के अंत और जुलाई के पहले हफ़्ते तक पूरे भारत में मॉनसून का आगमन हो चुका है. लेकिन कुछ जगहों पर इसकी रफ़्तार अब धीमी पड़ गई है. राहत की बात यह है कि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली की बात करें तो पिछले दो दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. पहाड़ी राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी है, मध्य प्रदेश और बिहार में भी मौसम सुहाना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 8 जुलाई को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

9 से 13 जुलाई तक बारिश की संभावना

8 जुलाई को सुबह और दोपहर में हवाएं पूर्व और उत्तर-पूर्व की ओर चलेंगी और शाम तक पूर्व की ओर लौट आएंगी, साथ ही हल्की बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इसके बाद 9 जुलाई से 13 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जाएगा. आसमान में बादल छाए रहने से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली में पिछले दो दिनों से मौसम ऐसा ही बना हुआ है, हालांकि बारिश नहीं हो रही है. 28 और 29 जून को हुई भारी बारिश के बाद आसमान में काले बादल ही छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जुलाई में मौसम अनुकूल कृषि कार्यों के लिए एडवाइजरी जारी, यूपी समेत कई राज्यों के किसान जरूर अपनाएं ये टिप्स

पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों में भी बारिश जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी. आज की बात करें तो उत्तराखंड में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. उत्तराखंड के कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी है. वहीं, 9 से 11 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो आज के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.

पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली के नजदीक पंजाब-हरियाणा में मौसम सुहाना है. आज दोनों राज्यों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि 10 जुलाई को मौसम साफ रहने वाला है. इसके बाद 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है.

एमपी और बिहार में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश और बिहार में मॉनसून का आगमन समय पर हुआ है. एमपी के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है. यह सिलसिला 15 जुलाई तक जारी रहने वाला है. बिहार की बात करें तो यहां भी आज कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. यह सिलसिला 15 जुलाई तक जारी रहने वाला है.

POST A COMMENT