भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि 10-13 फरवरी के दौरान मध्य भारत में और 13-15 फरवरी के दौरान पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 10 से 14 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में, 10 और 11 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र में और 9 से 11 फरवरी के बीच मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणपूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 13 से 14 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 से 14 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो इस क्षेत्र में सामान्य से नीचे है. शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस सीकर (पूर्वी राजस्थान) में दर्ज किया गया. पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर देखी गई.
अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. देश के मध्य भागों पर ट्रफ/चक्रवाती सर्कुलेशन के प्रभाव में 10 से 14 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में, 11 को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में, 11 और 12 को ओडिशा में, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में 12 से 15 के दौरान और 13 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 11-12 फरवरी को ओडिशा के कई जिलों में होगी बारिश, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने कहा है कि 10-12 फरवरी के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है. 12 और 13 फरवरी को तमिलनाडु, 10 और 11 फरवरी को तेलंगाना और 14 और 15 फरवरी को केरल में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग इलाकों में और 10 फरवरी को उत्तरी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है.
मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को शीतलहर की स्थिति फिर से लौट आई और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. राज्य के फ़तेहपुर में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और कई स्थान शीतलहर की चपेट में रहे. पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी हुई है और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ में खिली धूप, वैलेंटाइन डे पर फिर मौसम लेगा करवट, जानें IMD की भविष्यवाणी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today