Weather Update: आज से मौसम फिर लेगा करवट, बारिश से मिलेगी राहत, तेज हवा करेगी परेशान

Weather Update: आज से मौसम फिर लेगा करवट, बारिश से मिलेगी राहत, तेज हवा करेगी परेशान

आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: आज से मौसम फिर लेगा करवट, बारिश से मिलेगी राहत, तेज हवा करेगी परेशानराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी होने के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा देखा गया, फोटो साभार: एएनआई

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के सिलसिले में 31 जनवरी से कमी आ सकती है. वहीं बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में भी गिरावट आई है, लेकिन अब बारिश कम होने से सर्दी भी कम होगी. हालांकि, सुबह शाम हवा चलने से सर्दी का अहसास होता रहेगा. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और भारी हिमपात हुआ. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है.

इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी और उसके बाद इसमें काफी कमी आएगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की या छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- गेहूं की खेती के ल‍िए 'बूस्टर डोज' का काम करेगी यह बार‍िश, होगी बंपर पैदावार  

इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड), पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में आज 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है.

आज का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान

1 फरवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं 1 फरवरी तक पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और अगले 2 दिनों के दौरान 1 फरवरी से मध्य प्रदेश में गिरावट की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

POST A COMMENT