देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, आईएमडी ने उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
जबकि उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय और उत्तराखंड में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इससे पहले सोमवार को लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- Subsidy for Cow: देसी गायों की लागत राशि पर पाएं 75 प्रतिशत तक सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया
बिहार में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की आशंका है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत आठ जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को लखीमपुर खीरी, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बांदा, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
इसे भी पढ़ें- Fruit Orchard : सुपर फूड है अनार, जानिए इसकी बेहतरीन किस्में, खासियत और उगाने के टिप्स
वहीं, हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today