एमपी फ‍िर बेमौसम बारिश ओलावृष्टि का कहर, आम और प्याज की खेती को भारी नुकसान 

एमपी फ‍िर बेमौसम बारिश ओलावृष्टि का कहर, आम और प्याज की खेती को भारी नुकसान 

सीहोर जिले में दस हजार हेक्टेयर के करीब प्याज लगाई गई है, जिसमें से 20 फीसद किसान अपने खेतों से प्याज की खुदाई कर चुके है, लेकिन 80 प्रतिशत प्याज अभी खुदाई के लिए तैयार है और कुछ खुदने के बाद सूख रही थी, जो पानी में भींगकर खराब होने की कगार पर है.

Advertisement
एमपी फ‍िर बेमौसम बारिश ओलावृष्टि का कहर, आम और प्याज की खेती को भारी नुकसान बेमौसम बार‍िश ने प्याज की खेती को नुकसान पहुंचाया है. फोटो क‍िसान तक

पश्च‍िमी व‍िक्षोभ की वजह से देश के कई राज्योंं में मौसम ने करवट ली है. ज‍िसके तहत इन द‍िनों कई राज्यों में बेमौसम बार‍िश और ओलावृष्ट‍ि दर्ज की गई है. राज्यों की इस सूची में मध्य प्रदेश भी है. मध्यप्रदेश के सीहोर में  बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है. हवा, आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इससे सीहोर में आम और प्याज की खेती को करीब 50 से 60 प्रतिशत तक का नुकसान होने का अनुमान है. हवा, आंधी-बारिश ओलावृष्टि से आम के कच्चे फल टूटकर गिर गए है.वहीं प्याज खेतों में खुदी पड़ी हुई थी, जो पूरी तरह से भीग गई है, साथ ही सब्जियों को भी भारी नुकसान की आशंका है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिले भर में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, लेकिन रविवार को जिले में हवा बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई है. हवा, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान है.  हवा, आंधी बारिश ओलावृष्टि से आम के कच्चे फल टूटकर गिर गए हैंं. वहीं, जो प्याज खेतों में खुदी पड़ी हुई थी, वह पूरी तरह से भीग गई है. साथ ही सब्जियों को भी भारी नुकसान की आशंका है. इसी तरहआम और प्याज की खेती को करीब 50 से 60 प्रतिशत तक का नुकसान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड में नहीं थम रहा किसानों की खुदकुशी का सिलसिला, दो किसानों ने दे दी जान

प्याज की 80 फीसदी खुदाई होनी बाकी 

असल में सीहोर जिले में दस हजार हेक्टेयर के करीब प्याज लगाई गई है, जिसमें से 20 फीसद किसान अपने खेतों से प्याज की खुदाई कर चुके है, लेकिन 80 प्रतिशत प्याज अभी खुदाई के लिए तैयार है और कुछ खुदने के बाद सूख रही थी, जो पानी में भींगकर खराब होने की कगार पर है. बारिश ओलावृष्टि होने के कारण हरी प्याज में पानी भरने व मिट्टी गीली होने से खेत में खड़ी प्याज को सड़ने का खतरा बड़ गया है. वहीं आम में भी कच्चा फल लगा हुआ था, जो हवा, आंधी, बारिश से टूटकर गिर गया है, जिससे आम और प्याज की खेती को करीब 50 से 60 प्रतिशत तक का नुकसान जताया जा रहा है. वहीं सब्जियों में भी भारी नुकसान हुआ है. 
मामले में जानकारी देते हुए कृषि एवं मौसम विस्तार अधिकारी डा. एसएस तोमर ने बताया की बारिश ओलावृष्टि को लेकर एडवायजरी जारी की गई थी, बारिश, ओलावृष्टि से सब्जियों और प्याज की खेती और आम को करीब 50 से 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.

POST A COMMENT