पंजाब और हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठिठुरन, शीतलहर का भी पढ़ लें अपडेट्स

पंजाब और हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठिठुरन, शीतलहर का भी पढ़ लें अपडेट्स

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से इन दिनों उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisement
पंजाब और हरियाणा समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठिठुरन, शीतलहर का भी पढ़ लें अपडेट्सदेशभर के मौसम का पूर्वानुमान

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से इन दिनों उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, शीतलहर की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट नजर आने की संभावना है.

शीतलहर की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों और उत्तरी राजस्थान के एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. 

दिल्ली और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, 19 दिसबंर को भी इसमें बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है यानि सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

भारत में सबसे गर्म रहा मुंबई 

अगर बात मुंबई की करें तो वहां का हाल एकदम उलट है. दरअसल, दिसबंर में भी यहां के लोगों को चिलचिलाती धूप से उठती तपन का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को मुंबई भारत में सबसे गर्म शहर रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. वहीं अगले कुछ दिनों तक मुंबई में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

मौसम रहेगा शुष्क

मध्य प्रदेश में अब न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है. राजधानी भोपाल में रविवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा है. जोकि सामान्य से कम है. वहीं, रात में तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

अगले 24 घंटे का मौसम

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 20 से 22 दिसंबर के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल में 21 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है. 

POST A COMMENT