बदरीनाथ-केदारनाथ में हर तरफ बिछी बर्फ, फूलों की घाटी में भी जबरदस्त बर्फबारी

बदरीनाथ-केदारनाथ में हर तरफ बिछी बर्फ, फूलों की घाटी में भी जबरदस्त बर्फबारी

कुदरत ने यहां भगवान बद्री विशाल के धाम का श्रृंगार बर्फ की सफेद चादर से कर द‍िया है. अब एक महीने कुछ दिन का समय शेष रह गया है, जब भगवान बद्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले यहां कुदरत मेहरबान दिखाई दे रही है. तीर्थ यात्रा करने वाले लोग इसका फायदा उठा रहे हैं.

Advertisement
बदरीनाथ-केदारनाथ में हर तरफ बिछी बर्फ, फूलों की घाटी में भी जबरदस्त बर्फबारीबद्री नाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी

चमोली के पहाड़ों में इस बार कुदरत ने अक्टूबर के महीने में ही पर्यटकों को बर्फबारी की सौगात दे दी है. चमोली जनपद के तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर सोमवार को हुई भारी बर्फबारी के बाद आज मौसम ने थोड़ी सी राहत दी है. वहीं बद्रीनाथ, औली की ऊंचाई वाली जगह, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है. हालांकि अक्टूबर में हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप दिखने लगा है. यहां के लोगों का कहना है कि अभी से इस में मौसम दिसंबर और जनवरी का एहसास हो रहा है. इस बार कह सकते हैं कि पहाड़ों में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा तो बर्फबारी भी इस बार पर्यटकों को अच्छी खासी देखने को मिल सकती है. उधर, बड़ी संख्या में भक्त इस समय दर्शन करने बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंच रहे हैं.

सोमवार को हुई बद्रीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी के बाद आज यहां मौसम ने हल्की राहत दी है. लेकिन बद्रीनाथ धाम का नजारा अपने आप में देखते ही बन रहा है. कुदरत ने यहां भगवान बद्री विशाल के धाम का श्रृंगार बर्फ की सफेद चादर ओढ़ के कर दी है. बताते चलें क‍ि अब एक महीने कुछ दिन का समय शेष रह गया है, जब भगवान बद्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले यहां कुदरत मेहरबान दिखाई दे रही है. यहां सोमवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई, जिसका आनंद यहां पहुंचे तीर्थ यात्रा करने वाले लोग उठा रहे हैं.

ठंड के बावजूद कम नहीं हुआ उत्साह 

यहां जबरदस्त ठंड के बावजूद यात्रियों के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. बर्फ की चादर के बीच यहां का नजारा बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहा है. वहीं पूरा बद्रीनाथ धाम इस समय अपने आप में बहुत अद्भुत दिखाई दे रहा है. क्योंकि हर तरह बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है. धाम में दो इंच तक बर्फ जमी हुई है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

कब बंद होगी फूलों की घाटी

उधर, विश्व धरोहर फूलों की घाटी में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है. बताते चलें क‍ि फूलों की घाटी अभी बंद नहीं हुई है. 31 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी बंद होनी है, ऐसे में यहां पहुंचे पर्यटकों के लिए इस समय यह बड़ी सौगात दिखाई दे रही है. क्योंकि फूलों की घाटी में हर तरफ बर्फ की सफेदी दिखाई दे रही है. पर्यटक इसका लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

बर्फ से ढ़की पहाड़ों की चोटियां

अमूमन हर साल नवंबर लास्ट और दिसंबर-जनवरी में पहाड़ी चोटियां बर्फ से लगभग ढंकी दिखाई देती है, लेकिन इस बार अक्टूबर के महीने में ही पहाड़ियों ने बर्फ की मोटी परत ओढ़ ली है. हर तरफ इस समय पहाड़ि‍यां बर्फ से लदी दिखाई दे रही हैं. ज‍िधर नजर घुमाओ उधर, बर्फ ही बर्फ हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. हालांकि इस बर्फबारी के साथ ही पहाड़ों में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है.

केदारनाथ में बर्फबारी

केदारनाथ धाम में तीसरे दिन भी लगातार बर्फबारी जारी है. हालांकि बर्फबारी के बावजूद यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी तक रिकॉर्ड 17 लाख से अधिक यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा ने इस बार नया आयाम स्थापित किया है. पहली बार यहां इतने भक्त पहुंचे हैं. जबकि अभी भी यात्रा में कुछ दिन शेष बचे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के बावजूद धाम में बाबा के दर्शन के ल‍िए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: आने वाले दिनों में और महंगा होगा प्याज, कम पैदावार होगी वजह

 

POST A COMMENT