सर्दी के बढ़ते सितम और गिरते हुए पारे से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. इसी बीच खबर है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शनिवार तक घने कोहरे और शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. खास बात यह है कि इन सभी राज्यो में 14 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग की माने तो ऊपरी हिमालय पर एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश- बर्फबारी हो सकती है.
वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. सफदरजंग इलाके में रात का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे उड़ानों पर भी असर पड़ा है. वहीं, सड़कों पर गाड़ियां रेंग- रेंग कर चल रही थीं.
दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने का आग्रह किया है. सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और पालम में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. वहीं, कई इलाकों में ये हालात सुबह 8 बजे तक बने रहे. बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने कल तक के लिए बेदह घने कोहरे रहने का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इसके बाद भी दिल्ली को कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में 13 से 15 जनवरी के बीच बहुत सर्दी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:- UP Weather Today: यूपी में बर्फीली पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today