पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पंजाब और हरियाणा समेत पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. धूप न निकलने से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण सड़क यातायात, रेलगाड़ियां और विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. मंगलवार देर रात से घने कोहरे के कारण 225 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई. वहीं, 125 से ज्यादा ट्रेनें 2-10 घंटे की देरी से चलीं.
हरियाणा में पिछले 11 वर्षों में ठंडे दिनों की सबसे लंबी शीतलहर दर्ज की गई है. लगातार तीसरे दिन अधिकांश इलाकों में धूप नहीं निकली और ओस पड़ने से राज्य ठंड की चपेट में है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक-दो दिन में कोहरा कम हो जाएगा, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी. रात और दिन के तापमान में अंतर काफी कम रह गया है.
राज्य के उत्तरी हिस्से के शहरों में अंबाला में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर है. यही स्थिति राज्य के दक्षिणी हिस्से में भी रही. मंगलवार को अंबाला में दिन का तापमान 9.5°C और न्यूनतम 6.4°C, हिसार में 12°C और 9.2°C, करनाल में 10.6°C और 7.2°C, महेंद्रगढ़ में 14°C और 6°C,रोहतक में 12.2°C और 8.8°C,भिवानी में 11.7°C और 7.2°C और पंचकुला में 10.7°C और 8.3°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसान ध्यान दें, शीतलहर से हो सकता है फसलों का नुकसान, ऐसे करें बचाव
इस बीच, तापमान में गिरावट से किसान उत्साहित हैं और उन्होंने इसे गेहूं की फसल की वृद्धि के लिए अनुकूल बताया है. खासकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पैदावार बढ़ने की उम्मीद जताई है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य से कम तापमान का विभिन्न फसलों, विशेषकर गेहूं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ठंडा मौसम फसल की वृद्धि के लिए आवश्यक शीतलन कारक प्रदान करता है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए अलर्ट जारी किया है. हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
हरियाणा में फतेहाबाद सबसे ठंडा रहा. फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा में भी गलन भरी ठंड जारी है. करनाल 6 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today