देश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. कोहरे की धुंधली परत ने गुरुवार को देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में सड़क और रेल यातायात को भी प्रभावित किया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनों के शेड्यूल पर असर पड़ा है. छोटी गाड़ियों से लेकर ट्रेन और फ्लाइट की टाइमिंग भी कोहरे के कारण गड़बड़ हो गई है. कई ट्रेनों का टाइम बदला गया है जबकि कुछ ट्रेनें रद्द भी हुई हैं. फ्लाइट को भी डायवर्ट करने की नौबत है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में "बहुत घना" कोहरा होने की जानकारी दी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में “घना” कोहरा, जम्मू, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और असम और उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में "मध्यम" कोहरा रहेगा.
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: शीतलहर से कांप उठा उत्तर प्रदेश, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें मौसम पर बड़ा अपडेट
पंजाब के भटिंडा और उत्तर प्रदेश के आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर, त्रिपुरा के अगरतला में 25 मीटर और जम्मू में 50 मीटर, हरियाणा के हिसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ, मध्य प्रदेश के सागर और सतना, बिहार के पूर्णिया और असम के तेजपुर में विजिबिलिटी गिरकर शून्य मीटर हो गया.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम मौसम कार्यालय ने सुबह 5:30 बजे दृश्यता स्तर 100 मीटर बताया. हालांकि, हवाओं के कारण सुबह 7 बजे तक यह सुधरकर 500 मीटर हो गया. राजस्थान के गंगानगर और पश्चिम मध्य प्रदेश के भोपाल में दृश्यता का स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया.
मौसम कार्यालय के अनुसार, "बहुत घना" कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच "घना", 201 और 500 मीटर के बीच "मध्यम" और 501 और 1,000 मीटर के बीच "उथला" होता है. उत्तरी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में 9 और 10 जनवरी को पहाड़ों की तुलना में कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, 27 दिसंबर से मैदानी इलाकों में छाई कोहरे की परत धूप को निकलने से रोक रही है. उन्होंने कहा, "इसलिए, कुछ मामलों में अधिकतम तापमान उन पहाड़ियों की तुलना में कम रहा है जहां आसमान साफ है."
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के किसान ध्यान दें, शीतलहर से हो सकता है फसलों का नुकसान, ऐसे करें बचाव
उत्तरी मैदानी इलाकों में बुधवार को कुछ राहत मिली जब कोहरे की पतली परत के बीच सूरज चमका, लेकिन ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे गिरा दिया. 30-31 दिसंबर से उत्तर भारत के कई हिस्सों में "ठंडे दिन" से लेकर "गंभीर ठंडे दिन" की स्थिति बनी हुई है. "ठंडा दिन" वह होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री नीचे होता है. "गंभीर ठंडा दिन" तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री नीचे होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today