UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोहरे की मोटी परत के कारण यूपी के कई जिलों में धूप नहीं निकली. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों तक यूपी में कोहरा रहने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक मौसम शुष्क ही रहेगा और फिलहाल कोहरे से भी राहत के आसार नहीं है. कई जिलों में घना कोहरा के चेतावनी दी गई है. वहीं, बुधवार- गुरुवार की रात राजधानी लखनऊ में सीजन की सबसे सर्द रात रही. तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शुक्रवार की रात से ही शहर में घने कोहरे का असर दिख रहा है. दिन से 10 से 11 बजे तक कोहरे जैसी स्थिति रहने की उम्मीद है. इसके बाद सूरज के दर्शन हो सकते हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बर्फीली पछुआ हवाओं से गलन में इजाफा हुआ है. आसमान साफ होने के कारण रात में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. 2-3 दिनों के दौरान तापमान में औसतन 2 डिग्री की गिरावट आने से गलन और बढ़ सकती है. शुक्रवार को शहर में बादलों की आवाजाही के साथ न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहेगा. सुबह कोहरा छाया रहेगा. यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच में आज अत्यधिक ठंडा दिन रहने के अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Today Weather Updates: कहां रहेगी शीतलहर और कहां पड़ेगा पाला, यहां पढ़ें मौसम की हर एक डिटेल्स
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं का असर जारी है. सिंह ने बताया कि 12 जनवरी यानी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
इस दौरान कई जगहों पर कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं, और कहीं-कहीं शीत दिवस रहने की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ का तापमान आज 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लखनऊ में आने वाले 2 से 3 दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग आज मेरठ, भीमनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बांदा, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ में हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ का 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप के चलते लोगों ने ठंड से काफी राहत महसूस की. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आज से मौसम फिर बदलेगा और हल्की से मध्यम धूप निकलने के आसार हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today