महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बरसेंगे बादल! अरुणाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बरसेंगे बादल! अरुणाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीा के मौसम की बात करें तो आज यहां सुबह से ही बादल छाये हुए है. लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बादल बरस सकते हैं. साथ ही अरुणाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बरसेंगे बादल! अरुणाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट जारीदिल्ली में बरसेंगे बादल

फरवरी के अंतिम सप्ताह में उत्तर भारत में मौसम की चाल बदलने लगी है. पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ को इसकी वजह बताई जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई राज्यों में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है और जाते-जाते सर्दियों की ठंडक का एहसास हो सकता है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाशिवरात्रि पर दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने आज कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम में आंधी-तूफान के साथ कहीं-कहीं भयंकर बारिश होने की आशंका जताई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

जानिए दिल्ली के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीा के मौसम की बात करें तो आज यहां सुबह से ही बादल छाये हुए है. लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि महाशिवरात्रि पर दिल्ली में बादल बरस सकते हैं. साथ ही आईएमडी के मुताबिक बुधवार यानी आज से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे यह 15 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि, अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी ही होगी. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली -एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है. इसके बाद फिर मौसम में बदलाव होगा.

ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ दिखने लगा असर

पश्चिमी विक्षोभ का पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी भारत में असर दिखने लगा है. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आज पश्चिमी भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा, जो अगले 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है. इसके प्रभाव में उत्तर-पश्चिमी भारत विशेषतौर पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और कई इलाकों में जमकर बर्फबारी भी होगी.

अरुणाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग, पापुम पारे, निचला सुबनसिरी, कामले, निचला सियाग, लीपा राडा, पश्चिमी सियांग, सियाग, ऊपरी सियांग, पूर्वी सियांग, निचली दिबांग घाटी, दिबांग घाटी, अंजाव, लोहित, चांगलांग, नामसाई, तिरप और लोंगडिंग में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 1 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में और 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. 26 से 28 फरवरी के दौरान पंजाब और हरियाणा में और 28 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इससे किसानों को रबी की फसल का नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में किसान अपनी फसलों को बचाने के उपाय करें. 

POST A COMMENT