उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Forecast: अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी के अंतिम दिनों और मार्च के शुरुआत में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. अनुमान है कि सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक यह दौर दिखाई देगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसमअगले तीन दिनों तक बदला रहेगा यूपी के मौसम का मिजाज (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मौसम में महाशिवरात्रि के बाद मौसम पलटी मारने जा रहा है. IMD के मुताबिक 27 फरवरी से आगामी तीन दिनों तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे ठंड में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है. प्रदेश में गुरुवार से 72 घंटो के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 फरवरी यानी गुरुवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इसके दूसरे दिन से प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. वहीं पश्चिमी यूपी में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया है.

2 मार्च से मौसम होगा साफ

सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इसी तरह 1 मार्च को भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद फिर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. 2 और 3 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

तीन दिन बारिश की संभावना

अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी के अंतिम दिनों और मार्च के शुरुआत में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. अनुमान है कि सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक यह दौर दिखाई देगा. बता दें कि यूपी में अगले 4 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है.

अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो रविवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढे़ं-

चाइना लीची में अभी तक नहीं आए फूल, पैदावार में गिरावट के खतरे से किसान परेशान

भारी घाटे से मुनाफे में आई ये खाद-कीटनाशक कंपनी, 3 महीने में कमा डाले 558 करोड़ रुपये 

 

POST A COMMENT