दक्षि‍ण और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश का अलर्ट, इन राज्‍यों में चलेगी लू, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट

दक्षि‍ण और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश का अलर्ट, इन राज्‍यों में चलेगी लू, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, यूपी, बंगाल, राजस्‍थान सहित कुछ राज्‍यों में हीटवेव चलेगी. जानिए अन्‍य जगहों पर मौसम कैसा रहेगा.

Advertisement
दक्षि‍ण और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश का अलर्ट, इन राज्‍यों में चलेगी लू, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेटकई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कई दिनों को लेकर मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और आसपास के मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3-4 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और अगले 3 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 15-18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में और 15-17 मई 2025 के दौरान पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है.

IMD के अनुसार, वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्रों और क्षोभमंडलीय स्‍तरों पर कई सारे वेदर सिस्‍टम बने हुए है. पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में चल रहा है, जबकि निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तराखंड के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

अंडमान सागर के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण

इसके अलावा पूर्वी बिहार और उससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण और पूर्वी बिहार और उससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर इस चक्रवाती परिसंचरण से निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तरी रायलसीमा तक एक द्रोणिका बनी हुई है. अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर तमिलनाडु तट से सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इन मौसम प्रणालियों के चलते कई राज्‍यों में आंधी-तूफान, बारिश और लू की स्थिति‍ बनी हुई है.

दिल्‍ली में जारी रहेगा लू का असर

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लू का प्रकोप जारी रहेगी. बीते दिन लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. आज यहां न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अध‍िकतम 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, कल शुक्रवार को दिल्‍ली में बारिश हो सकती है, लेकिन दिन में लोगों काे लू का प्रकोप झेलना होगा. शाम को बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद है. वहीं, अगले कुछ दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 

पूर्वोत्‍तर में आंधी-बारिश का अलर्ट

अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. 15-18 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, 17 और 18 तारीख को सुबह 70 किमी प्रति घंटे तक की गति से बारिश और आज नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश और 15 और 16 तारीख को असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. 

दक्षिण में इन जगहों पर होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, आज दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक,तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश का अनुमान है.

मध्‍य महाराष्‍ट्र में आंधी-तूफान की चेतावनी

पश्चिम भारत में मौसम का हाल देखें तो यहां 18 मई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं.आज गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी-तूफान चलने की आशंका है और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है. 

POST A COMMENT