दिल्‍ली-NCR समेत लगभग पूरे देश में आंधी-बारिश के आसार, कुछ दिन नहीं चलेगी लू, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली-NCR समेत लगभग पूरे देश में आंधी-बारिश के आसार, कुछ दिन नहीं चलेगी लू, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज फिर उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी और बिजली के साथ बारिश, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि की आशंका है. साथ ही देशभर में लू की स्थिति भी खत्‍म होने के आसार है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आंधी और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

Advertisement
दिल्‍ली-NCR समेत लगभग पूरे देश में आंधी-बारिश के आसार, कुछ दिन नहीं चलेगी लू, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेटआज फिर आंधी-बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्‍वीर)

देश के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज फिर उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी और बिजली के साथ बारिश, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही देशभर में लू की स्थिति भी खत्‍म होने के आसार हैं. कुछ दिन बाद तापमान फिर बढ़ेगा, जो 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा और लू का दायरा बढ़ जाएगा. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आंधी और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. पढ़‍िए मौसम का ताजा अपडेट…

इन राज्‍यों-इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक,  आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में और आज से दो दिन तक उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने साथ छिटपुट से लेकर हल्की या  मध्यम बार‍िश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक हल्की और मध्यम बारिश के आसार है. साथ ही 10-12 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और उससे सटे पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. 

खराब मौसम से यूपी में 22 लोगों की मौत

बता दें कि बीते दिन कई राज्‍यों में शाम तक मौसम ने करवट ली और तेज हवा, आंधी-तूफान, धूलभरी आंधी, के चलते कई फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. खासकर इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई चल रही है, जिसे नुकसान का ज्‍यादा खतरा है. पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार को उत्‍तर प्रदेश में खराब मौसम की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें कई मह‍िलाएं और किसान शामिल हैं. वहीं, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा में आंधी-तूफान के चलते खड़ी फसल बिछने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

अगले तीन दिन तापमान में आएगी कमी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और उसके बाद 4 दिनों के दौरान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 4 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. आईएमडी ने हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि  14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान और 16 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लू की स्थिति का नया दौर आने की संभावना है.

POST A COMMENT