मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया तेज, कई राज्‍यों में बारिश से गिरा तापमान, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया तेज, कई राज्‍यों में बारिश से गिरा तापमान, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

दिल्ली में मौसम में ठंडक बढ़ी है और तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. अगले कुछ दिनों तक राजधानी में आसमान साफ रहेगा. दक्षिण भारत में अगले 5 से 6 दिनों तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया तेज, कई राज्‍यों में बारिश से गिरा तापमान, पढ़ें ताजा मौसम अपडेटकई राज्‍यों में भारी बारिश के आसार (सांकेति‍क तस्‍वीर)

बीते कुछ दिनों से कई राज्‍यों में बारिश के बाद मौसम बेहद ठंडा हो गया है. मानों जैसे ठंड ने दस्‍तक दे दी हो. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान काफी कम हो गया है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने फिर कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और साथ ही मॉनसून की वापसी पर भी ताजा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अधिकतम तापमान सामान्य से 7 से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जिससे लोगों ने हल्की ठंडक महसूस की. न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो सामान्य से 1 से 4 डिग्री नीचे है.

अगले कुछ दिन साफ रहेगा दिल्‍ली का मौसम

दिल्ली में मंगलवार सुबह बादलों की चादर छाई रही और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 8 से 10 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा और तापमान सामान्य स्तर पर लौटने की संभावना है. हवा की गति दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी.

दक्षिण भारत में बारिश के आसार

IMD के मुताबिक, अगले 5 से 6 दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. दक्षिणी राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं, मछुआरों को अरब सागर, केरल तट, कर्नाटक तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

कई राज्‍यों में बारिश-ओलावृ‍ष्टि हुई

उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार, 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई थी. कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) रिकॉर्ड की गई है. पश्चिमी यूपी में संभल में 12 सेमी, राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन में 13 सेमी बारिश दर्ज की गई.

3-4 दिन में मॉनसून की वापसी संभव

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य और पूर्वी भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी हैं. झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है, जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बिजली के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया तेज हो गई है. वर्तमान में मॉनसून की वापसी की रेखा गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से गुजर रही है.

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 3 से 4 दिनों में मॉनसून शेष हिस्सों से भी विदा ले लेगा. इस समय अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ के कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने के बाद इसके असर से दक्षिण भारत में नमी और बादल छाए रहेंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में जहां उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून की वापसी से मौसम शुष्क रहेगा, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

POST A COMMENT