दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट 

दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट 

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार यानी 4 मार्च से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के राज्य असम और अरुणाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बर्फबारी और बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है.

Advertisement
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट बारिश-बर्फबारी और लू का अलर्ट 

देश भर के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं, उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के असर देखने को मिला है. कई राज्यों में मंगलवार शाम से ही तेज हवाएं चल रही हैं. दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में कमी नहीं आई है. लेकिन आने वाले सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान काफी हद तक बढ़ सकता है. स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के राज्य असम और अरुणाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बर्फबारी और बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने से फिर एक बार तापमान में गिरावट आई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में फिर लुढ़का तापमान

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार यानी 4 मार्च से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. आज (5 मार्च) सुबह के वक्त भी ये हवाएं चल रही हैं. इससे तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. तेज हवाओं से दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज घटकर 11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आसमान साफ रहने के कारण बुधवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

कैसा रहेगा आज का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं, 10 मार्च तक एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. स्काईमेट के मुताबिक, मैदानी इलाकों हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

इसके अलावा मैदानी इलाकों में 5 से 8 मार्च 2025 तक मौसम साफ बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में पहले ही मौसम सुहावना हो गया है. फिलहाल, अच्छी धूप देखने को मिल सकती है. हालांकि, 9 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो सकता है. अगले 3-4 दिनों तक पहाड़ी राज्यों में सक्रिय रहने से फिर मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

फिर आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ

9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते 9 मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर हल्की से लेकर मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसका असर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी देखने को मिल सकता है. 

इन राज्यों में गर्मी का अलर्ट

देश भर में मौसम के मिजाज में नाटकीय रूप से उतार-चढ़ाव को देखते हुए लू का अलर्ट जारी किया है, जहां कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, वहीं कुछ इलाकों में अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें दक्षिण भारत से लेकर पश्चिम तक अभी से मार्च वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और गुजरात में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. कुल मिलाकर सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. उधर, केरल में भीषण गर्मी के मद्देनजर लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

POST A COMMENT