scorecardresearch
इस बार देरी से होगी मॉनसून की विदाई, जानें अगले हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

इस बार देरी से होगी मॉनसून की विदाई, जानें अगले हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने कहा कि 12 सितंबर तक पश्चिम बंगाल तट को पार करने के बाद म़ॉनसून कमजोर हो सकता है. उसने अनुमान लगाया है कि यह सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश-विदर्भ में कम से कम 15 सितंबर तक आने वाली शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण बाधित रहेगा.

advertisement
देरी से होगी मॉनसून की विदाई देरी से होगी मॉनसून की विदाई

उत्तर-पश्चिम भारत से मॉनसून की विदाई में देरी होगी. इसके चलते इस साल उत्तर-पश्चिम भारत में 17 सितंबर के बाद भी मॉनसून का असर देखने को मिल सकता है.  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) उत्तर-पश्चिम खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों पर कम दबाव वाले क्षेत्र के दबाव में बदलने की संभावना है. इसके चलते मॉनसून की वापसी की गति धीमी हो जाएगी और वह पूर्व और मध्य भारत की ओर आगे बढ़ेगा.

हालांकि, आईएमडी ने कहा कि 12 सितंबर तक पश्चिम बंगाल तट को पार करने के बाद म़ॉनसून कमजोर हो सकता है. उसने अनुमान लगाया है कि यह सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश-विदर्भ में कम से कम 15 सितंबर तक आने वाली शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण बाधित रहेगा.

यागी तूफान का दिखेगा असर

पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में आए तूफान यागी से पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दुनिया की अलग-अलग वेदर एजेंसियों ने कहा कि यागी दक्षिण-पश्चिम चीन और वियतनाम के ऊपर कई स्थानों पर पहुंच सकता है. विदेशी एजेंसियों का कहना है कि यागी तूफान की हवाएं म्यांमार से होते हुए बंगाल की खाड़ी को पार कर पश्चिम बंगाल के तट तक आएंगी, लेकिन इसका प्रभाव कम रहेगा.

ये भी पढ़ें:- 2024 बनेगा अब तक का सबसे गर्म वर्ष! जून से अगस्‍त के बीच टूटे तापमान के सारे रिकॉर्ड्स

इन राज्यों में बारिश की संभानाएं

असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सोमवार से गुरुवार तक कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार और सोमवार को ओडिशा में भारी बारिश होगी. अगले सात दिनों तक असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी, मंगलवार तक ओडिशा और झारखंड में, शनिवार को बिहार में, सोमवार और मंगलवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में, गुरुवार तक पश्चिम बंगाल में और मंगलवार से गुरुवार तक अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी. मध्य भारत में, शनिवार को गुजरात क्षेत्र (उत्तर गुजरात, गांधीनगर और दक्षिण गुजरात) में भारी बारिश की संभावना है: और सोमवार तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के घाट इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

ला नीना का दिख सकता है असर

अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मॉनसून प्रणाली के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ 9 से 13 सितंबर तक उत्तरी मैदानी इलाकों से दूर रहेगा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. अब मॉनसून ट्रफ केवल 12 या 13 सितंबर तक वापस लौटेगा इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते 9 से 13 सितंबर के बीच मौसम शांत रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहेगा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. आगे चलकर देश में ला नीना के एक्टिव होने की भी सूचना है जिससे भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

TAGS: