मॉनसून अब विदा ले रहा है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून की विदाई आठ दिन की देरी से हो रही है. सामान्य तौर पर मॉनसून 17 सितंबर तक लौटना शुरू कर देता है. इस बार यह तारीख 25 सितंबर बताई गई है. यानी आज से मॉनसून विदा लेना शुरू कर देगा. ऐसे में अब ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस देरी की वजह क्या है? इसके साथ ही यह आंकलन भी कि इस बार का मॉनसून कैसा रहा? अगस्त में जहां इस बार बारिश की कमी ने किसानों को काफी परेशान किया वहीं सितंबर ने इस कमी को काफी हद तक पूरा कर दिया है.
अब जब मॉनसून विदा ले रहा है तो क्या इस बार बारिश सामान्य रही या सामान्य से कम. जाते-जाते मॉनसून का मिजाज कैसा रहेगा? कहां बारिश होगी और कहां हालात हो जाएंगे शुष्क. पढ़ें पूरा अपडेट
देश के दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के बारे में बताते हुए आईएमडी ने कहा कि 17 सितंबर से लगभग आठ दिन बाद सोमवार के आसपास पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी सोमवार के आसपास शुरू होने की संभावना है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से मॉनसून की वापसी की शुरुआत को दर्शाता है. इस प्रकार 17 सितंबर की तारीख से आठ दिन की देरी बताई जा रही है.
मौसम विभाग ने कहा, "उत्तर-पश्चिम भारत में निचले स्तर पर विकसित हो रहे चक्रवात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम के कारण, 25 सितंबर के आसपास पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के हो सकती है."
इस साल केरल में मॉनसून 1 जून की बजाय 8 जून को शुरू हुआ. शायद यही वजह है कि मानसून की वापसी में भी देरी हो रही है. इतना ही नहीं, यह 13वीं बार है जब मॉनसून की वापसी में देरी हो रही है. आईएमडी ने कहा, "अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और आसपास के पश्चिम मध्य भारत में कम बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है." शुक्रवार तक, देश में कुल मॉनसून वर्षा की कमी लगभग 6% है. यह अपने आप में चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 25 सितंबर तक विदा हो जाएगा मॉनसून, ये है पूरी स्थिति
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम और गुजरात जैसे कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा, इस सप्ताह के अंत तक उत्तरी अंडमान सागर और निकटवर्ती पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके धीरे-धीरे तीव्र होने की संभावना के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जैसे कई जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान की चेतावनी भी जारी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today