Monsoon 2023: झारखंड पहुंचा मॉनसून, अब किस राज्य में कब तक लेगा एंट्री, पढ़ें पूरा अपडेट

Monsoon 2023: झारखंड पहुंचा मॉनसून, अब किस राज्य में कब तक लेगा एंट्री, पढ़ें पूरा अपडेट

मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून संथाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. दो-तीन दिनों में पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इससे अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिस वजह से लोगों को तपती गर्मी से भी राहत मिलेगी.

Advertisement
Monsoon 2023: झारखंड पहुंचा मॉनसून, अब किस राज्य में कब तक लेगा एंट्री, पढ़ें पूरा अपडेटझारखंड में हुई मानसून की एंट्री

झारखंड में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने झारखंड में एंट्री ले ली है. जिस वजह से अब लोगों को और गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका जिलों में भारी वर्षा हुई. आईएमडी ने बारिश में 19 प्रतिशत की भिन्नता को सामान्य सीमा के अंदर रखा है, चाहे वह अधिक हो या कम. ऐसे में हो रही बारिश की वजह से राज्य में चल रहे लू की स्थिति से लोगों को राहत मिली है, जिससे कुछ स्थानों पर तापमान में 1-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड के अन्य जिलों और बिहार की ओर आगे बढ़ेगा. वही राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान यहां भारी बारिश हुई है.

राजस्थान में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति

बुधवार तक पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से अधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है. आईएमडी ने सोमवार को पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के आस-पास के इलाकों में 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: अब झुलसाती गर्मी और लू से मिलेगी राहत, आज भी इन राज्यों में होगी बारिश

इस मौसम प्रणाली के तहत, इन क्षेत्रों में निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति के कारण सड़कों में कुछ दरारें आने की संभावना है. मौसम विभाग ने निवासियों को घर के अंदर रहने, आंधी और तेज हवाओं के दौरान कहीं बाहर ना जाने और यात्रा से बचने की सलाह दी है. स्थानीय अधिकारियों को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में पानी के ठहराव से बचने के लिए खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. 

दिल्ली समेत इन राज्यों में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री

मौसम विभाग ने 24, 22 और 23 जून को पटना समेत दक्षिण बिहार में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि एक से दो दिन में बारिश के लिहाज से राज्य भर के मौसम में बदलाव आएगा. आपको बता दें कि इस बार मानसून करीब आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल पहुंचा. दिल्ली में मानसून के एंट्री की तारीख 27 जून बताई जा रही है. अगर मंगलवार को मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर कर लेता है तो मॉनसून के दिल्ली में समय से पहुंचने की संभावना बढ़ सकती है.

27 जून तक हरियाणा और पंजाब पहुंचेगा मॉनसून

नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा और पंजाब में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से मानसून के 27-28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। लेकिन मौसम विभाग ने अभी तक इसके लिए अलर्ट जारी नहीं किया है.

26 जून तक यूपी और एमपी पहुंचेगा मॉनसून

पश्चिम में चक्रवात के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने से पूर्व यानी बंगाल की खाड़ी में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने लगी है. लू से बेहाल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों को एक-दो दिन में राहत मिल सकती है. इसके अलावा राजस्थान के कोटा और मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से बंगाल की खाड़ी की नम हवा ने रास्ता देना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में और इस महीने के अंत तक पूरे देश में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.

POST A COMMENT