प्रयागराज समेत UP के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रयागराज समेत UP के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भी भारी बारिश के साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं.

Advertisement
प्रयागराज समेत UP के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्टप्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र समेत यूपी में कई जिलों में भारी बारिश के आसार (Photo-Kisan Tak)

UP Weather News: यूपी में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 25 अगस्त यानी रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार जताए हैं. साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार (25 अगस्त) को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. 

इसके साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भी भारी बारिश के साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं. वहीं कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.

यूपी में 6 दिनों तक भारी बारिश की अलर्ट

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही 26 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

27 अगस्त को भी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं 28 और 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं.

 

POST A COMMENT