राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और तेज़ हवाएँ चलीं, जिससे उमस भरे मौसम से काफ़ी राहत मिली. मौसम एजेंसियों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तेज हो गया है और अंदर की ओर बढ़ गया है. यह अब मध्य प्रदेश और निकटवर्ती छत्तीसगढ़ क्षेत्र पर स्थित है. इसके अलावा मानसून ट्रफ भी अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में अधिक वर्षा होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में शनिवार सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई. सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए दिखे जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली में कल हल्की बारिश हुई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली. राजधानी में आज भी बारिश के आसार हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.कल कुई बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव देखा गया, जिससे सुबह-सुबह वाहनों का आवागमन धीमा हो गया. अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन के बाहर और विकास मार्ग सहित विभिन्न सड़क हिस्सों पर ट्रैफिक जाम देखा गया.
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर तक बारिश हो सकती है. हालांकि, शुक्रवार की सुबह कानपुर और लखनऊ समेत कई जिलों में उमस भरी रही. इसके अलावा कुछ जिलों में सुबह से ही बादल छाये रहे. मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Rain: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश, इन जिलों में प्रकोप ज्यादा
एक बार फिर बिहार में मॉनसून कमजोर हो गया है, जिसका असर अब बारिश पर दिखने लगा है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों तक पटना समेत कई जिलों में छुटपुट बारिश की संभावना जताई है. लेकिन कहीं भी भारी बारिश को लेकर कोई संभावना अब तक नहीं जताई गई है. कल राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
18 सितंबर को ओडिशा में गरज के साथ मध्यम बारिश, बिजली गिरने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह की स्थिति 16-18 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रहेगी.
16-17 सितंबर के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ में आंधी और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today