दिल्ली में आज हो सकती है बारिशभारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मॉनसून की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश में मंगलवार से शुक्रवार तक और गुजरात में गुरुवार और शुक्रवार को छिटपुट भारी बारिश के साथ वर्षा गतिविधि में बढ़ोतरी की उम्मीद है. पूर्वी भारत के लिए मौसम की भविष्यवाणी है कि भारी वर्षा के साथ-साथ हल्की से मध्यम, व्यापक बारिश, तूफान और बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाएं हो सकती हैं. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल में आज और कल, ओडिशा में आज से गुरुवार तक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज से शुक्रवार तक मौसम का यही रुख रहने का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार और ओडिशा में अलग-अलग समय में बहुत भारी वर्षा होने की भी उम्मीद है. दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम, मोटे तौर पर भारी बारिश की छिटपुट घटनाओं के साथ व्यापक वर्षा की समान प्रवृत्ति की भविष्यवाणी की गई है.
देश में मॉनसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है, जिसका फायदा अब मध्य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. आज मध्य प्रदेश, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि की आशंका है. वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में भी बारिश संभव है. दिल्ली में आज हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: मध्य प्रदेश में सूखा रहा अगस्त, चौहान ने अच्छी बारिश के लिए की महाकाल की पूजा
बारिश का इंतजार इस वक्त कई राज्यों में किया जा रहा है. उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान में भी इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बारिश होगी जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिन बाद यानी 7 या 8 सितंबर से दिल्ली समेत इन इलाकों में बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में आज बारिश हो सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर लगतार बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों की उम्मीद सिर्फ और सिर्फ बारिश पर टिकी हुई है. सोमवार की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से छह डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है. तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. हालांकि दो दिन बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today