
मध्य प्रदेश में इस साल सूखे जैसी स्थिति है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अच्छी बारिश की कामना के लिए महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की है.

मध्य प्रदेश में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में सूखे की स्थिति है. सभी डैम खाली हैं. वहीं, किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. पिछले 14 सालों के इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश में अगस्त का महीना सूखा रहा है. ऐसे में अब भगवान भरोसे ही सबकुछ है.

वहीं प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर पूजा अर्चना की.

दरअसल, जुलाई के महीने में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई थी. साथ ही कुछ डैम लबालब हुए थे. मॉनसून की मेहरबानी के बाद कई डैम के गेट खोल दिए गए थे. प्रदेश सरकार को उम्मीद थी कि अगस्त महीने में भी अच्छी बारिश होगी. हालांकि, अगस्त महीने में की बेरुखी से किसानों के सामने भयावह स्थिति है. वर्षा की यह स्थिति राज्य में चावल, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मूंगफली और दालों सहित अन्य खरीफ फसलों के लिए बहुत हानिकारक है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपत स्थिति को देखते हुए बीते दिन में रविवार की शाम अधिकारियों और मंत्रियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की थी. मीटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान महाकाल की शरण में पहुंच गए हैं. उन्होंने लोगों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की है.इसके साथ ही महाकाल का अभिषेक किया है.

सीएम ने बारिश के लिए ब्राह्मणों के साथ महारूद्र अनुष्ठान किया है. सबसे पहले सीएम ने महाकालेश्वर भगवान का पंचामृत पूजन किया है. इसके बाद उत्तम जल वृष्टि की कामना के संकल्प के साथ महारूद्र अनुष्ठान किया है. यह पंडित घनश्याम शर्मा के साथ महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों और 66 ब्राह्मणों ने करवाया है. सारे अनुष्ठान बाबा महाकाल के सम्मुख नंदी मण्डपम में किया गया है. महारूद्र अनुष्ठान में 1331 रूद्र पाठ किए गए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today