चक्रवात बिपारजॉय ने गुजरात के तट पर दस्तक दे दी है और कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का कहर बरपा रहा है. जबकि तट के पास के पश्चिमी राज्य तूफान का काफी खामियाजा भुगत रहे हैं. अब यह उत्तरी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है. चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात में दस्तक देने के बाद से एक तरफ मुंबई में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी भारत अब भी गर्मी की चपेट में है. यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. लेकिन अब गुजरात में आए इस तूफान के चलते मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस तूफान का असर दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिससे कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को लू से थोड़ी राहत की उम्मीद है.
बिपरजॉय चक्रवात गुजरात के तट से टकरा चुका है. इसका असर गुजरात के साथ-साथ अन्य राज्यों पर भी देखने को मिलेगा. इस चक्रवात से राजधानी दिल्ली में भी पड़ रही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. तेज हवाओं और आंशिक बादलों की वजह से राजधानी के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं इसकी वजह से गर्म हवाओं के थपेड़ों से होने वाली तकलीफ कम होगी. धूप में लोगों को तेज गर्मी महसूस हुई, लेकिन यह पिछले एक हफ्ते की तुलना में कम होगी. अब अगले छह से सात दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा. वहीं 18 और 19 जून को हल्की बारिश और तेज आंधी की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं एक से दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है. धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं. इनकी स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. 17 जून को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- Cyclone Biparjoy: गुजरात से टकराया बिपरजॉय, अब इन 5 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के टकराने से दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिरने की आशंका है. इसके अलावा, राजस्थान में बिपरजॉय के कारण बारिश और अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं यूपी के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं हरियाणा और पंजाब में भी थोड़ी बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.
अरब सागर से 10 दिन पहले उठा बिपरजॉय चक्रवात गुरुवार शाम को गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट पर दस्तक दे चुका है. बिपरजॉय की वजह से गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं. इससे कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today