Weather Update: हिमाचल के कई शहरों में बारिश और बर्फबारी, अगले 48 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: हिमाचल के कई शहरों में बारिश और बर्फबारी, अगले 48 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर में भारी बर्फबारी दर्ज की गई.

Advertisement
हिमाचल के कई शहरों में बारिश और बर्फबारी, अगले 48 घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारीपहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि मध्य और मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 28 फरवरी की रात तक देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सियोबाग में 22 मिलीमीटर और केलोंग में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 28 मार्च की रात तक जारी रहेगा. 2 मार्च से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिसका असर 3 मार्च को पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

3 फीट तक दर्ज की गई बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर में भारी बर्फबारी दर्ज की गई. आज सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. सियोबाग में सबसे ज्यादा 22 एमएम बारिश और केलांग में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. इसके साथ ही हंसा और कल्पा में 3 फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में दो दिन होगी बहुत भारी बारिश, ओले गिरने का भी अलर्ट जारी

ऊंचाई वाले इलाकों में अलर्ट जारी

26 फरवरी को लाहौल स्पीति में 40 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही 27 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर समेत शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हुई है.  आपको बता दें बारिश और बर्फबारी का ये सिलसिला 28 फरवरी की रात तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और तूफान का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मंडी, लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली समेत आज कई राज्यों में बरसेंगे बादल, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

एक और पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक

कांगड़ा, कुल्लू, चंबा के मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटों में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि अच्छी बात ये है कि 1 मार्च से बारिश और बर्फबारी कम हो जाएगी, लेकिन कुछ मध्य इलाकों में बारिश हो सकती है. 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में आएगा, जिसका असर 3 मार्च को पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. 4 मार्च के बाद बारिश और बर्फबारी बंद हो जाएगी. अभी तक 41 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि पूरे सर्दी के मौसम में 61 फीसदी कम बारिश हुई है. कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है.

POST A COMMENT