यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट्स

यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट्स

UP Weather Alert: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय पंजाब से बांग्लादेश तक निचले क्षोभमंडल में एक द्रोणी (ट्रफ) बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में आर्द्र पुरवा हवाएं 20 से 40 किमी प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से बह रही हैं. इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है, लेकिन वायुमंडलीय आर्द्रता बढ़ने से कुछ इलाकों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है.

Advertisement
यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट्सलखनऊ समेत 42 जिलों में आज मौसम रहेगा सुहाना (Photo-Social Media)

उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है. इससे भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 23 मई से प्रदेश में बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. इसी क्रम में 22 मई यानी गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. आसमान में काले बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. आईएमडी ने यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

80 KM की स्पीड से चली हवाएं

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय पंजाब से बांग्लादेश तक निचले क्षोभमंडल में एक द्रोणी (ट्रफ) बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में आर्द्र पुरवा हवाएं 20 से 40 किमी प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से बह रही हैं. इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है, लेकिन वायुमंडलीय आर्द्रता बढ़ने से कुछ इलाकों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है. उन्होंने बतया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में बुधवार शाम 60-80 किमी/घंटा की रफ़्तार के साथ बुलंदशहर में सर्वाधिक 87 KMPH की गति से चली आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.

धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक ने मुताबिक, गुरुवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा और धूल भरी आंधी चल सकती है. इसी तरह संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा और धूल भरी आंधी चल सकती है.

साथ ही बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा और धूल भरी आंधी चलने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण लहर लू चलने की संभावना है.

इल जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

उत्तर प्रदेश में आज जालौन, कानपुर नगर, इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में 60 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, झांसी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, अमेठी, उन्नाव, रायबरेली, ललितपुर, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, मेंहवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

बहराइच में ओलावृष्टि की भी सूचना

वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. कानपुर और आगरा मंडल में मध्यम स्तर का ताप सूचकांक (Moderate Heat Index) दर्ज किया गया है, जिससे वास्तविक तापमान की तुलना में आभासी तापमान अधिक महसूस हो रहा है. वहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र, विशेष रूप से बांदा और झांसी, में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिसके कारण लू की स्थिति बरकरार है. प्रदेश के तराई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है और बहराइच में ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है.

24 मई तक बारिश का अलर्ट जारी

सिंह ने बताया कि अरब सागर में 22 मई को एक निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है, जो धीरे-धीरे घनीभूत होकर उत्तर की ओर बढ़ेगा. इससे आने वाली नम दक्षिण-पश्चिमी हवाएं प्रदेश में पहले से सक्रिय पुरवा हवाओं से मिलेंगी. इस संयोग के कारण 23 मई से प्रदेश भर में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिलेगी. वर्षा बढ़ने के साथ ही प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 23 और 24 मई को भी अलग-अलग जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Crop Loss: बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को किया तबाह, धान और केसर आम को सबसे तगड़ा झटका

 

POST A COMMENT