Aaj Ka Mausam: कई राज्‍यों में तेजी से गिरेगा पारा, शीतलहर से बढ़ेगी ठिुठुरन, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam: कई राज्‍यों में तेजी से गिरेगा पारा, शीतलहर से बढ़ेगी ठिुठुरन, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Update: IMD ने उत्तर तटीय तमिलनाडु, आंध्र और केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर भारत में 3-7 दिसंबर के बीच कड़ाके की ठंड और कोल्ड वेव चलेगी. जानिए दिल्ली और अन्‍य राज्‍यों में मौसम कैसा रहेगा.

Advertisement
Aaj Ka Mausam: कई राज्‍यों में तेजी से गिरेगा पारा, शीतलहर से बढ़ेगी ठिुठुरन, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसमकई राज्‍यों में बढ़ेगी ठंड

भारत में दक्षिणी राज्‍यों में बारिश के कहर ने तो वहीं, उत्तर भारत में तेजी से बढ़ती ठंड ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. तमिलनाडु में अत्यधिक बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं, वहीं उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड और 
शीतलहर का असर गहराने वाला है. IMD ने तटीय राज्यों में भारी बारिश और समुद्र में उफान का अलर्ट जारी करते हुए लोगों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसी बीच दिल्ली सहित कई राज्यों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा.

भारी बारिश की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार, दबाव के असर से उत्तर तटीय तमिलनाडु में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में भी व्‍यापक बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

समुद्र में स्थिति खराब होने के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और श्रीलंका तट के पास मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.  बीते दिन तमिलनाडु में कई जगह अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है. चेन्नई के एन्नोर में 26 सेमी, पोननेरी में 21 सेमी और कई अन्य इलाकों में 14-20 सेमी तक पानी गिरा है. 

उत्तर भारत में तेजी से बढ़ेगी ठंड

IMD के अनुसार, पंजाब और उत्तर महाराष्ट्र में 3 से 5 दिसंबर, जबकि उत्तर राजस्थान में 5 से 7 दिसंबर के बीच शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा.

वहीं, पूर्वी भारत में 3-4 डिग्री तक तापमान गिरावट की संभावना है. मंगलवार रात को पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जबकि उत्तर भारत के पहाड़ी प्रदेशों जम्‍मू और कश्‍मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे बना हुआ है.

दिसंबर की शुरुआत में ठिठुरेगी दिल्ली

दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और रात में हल्की धुंध संभव है. 3 से 5 दिसंबर के बीच शीतलहर जैसे हालात बनेंगे. इस दौरान दिनभर उत्‍तर-पश्चिम की ठंडी हवाएं चलेंगी.

दिल्‍ली में किस दिन कितने तापमान का अनुमान?

3 दिसंबर: अधिकतम 23–25°C, न्यूनतम 7–9°C
4 दिसंबर: अधिकतम 22–24°C, न्यूनतम 6–8°C
5 दिसंबर: अधिकतम 22–24°C, न्यूनतम 5–7°C

पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में घना कोहरा

मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और हिमाचल के कुछ हिस्सों में 3-5 दिसंबर के बीच घने कोहरे की चेतावनी है. ओडिशा में 3 और 4 दिसंबर को विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक गिर सकती है.

किसानों के लिए जरूरी सलाह

तमिलनाडु: धान, गन्ना, सब्जियों व नारियल, केला, मसाला बागानों से अतिरिक्त पानी निकालें. केले को पौल सपोर्ट दें.

आंध्र प्रदेश: धान, चना, मक्का, रागी आदि फसलों में तत्काल निकास व्यवस्था करें. धान, मक्का, कपास की कटाई टालें.

केरल: धान, सब्जियां और मसाले वाली फसलों में जलभराव रोकें. केले में प्रॉपिंग करें, पंडाल वाली सब्जियों को सपोर्ट दें.

पंजाब, राजस्थान, उत्तर महाराष्ट्र: ठंड से बचाव के लिए हल्की सिंचाई, मल्चिंग और पौधों को ढकने की सलाह.

POST A COMMENT