कहीं लू तो कहीं झमाझम होगी बारिश, कई राज्यों में आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्ट

कहीं लू तो कहीं झमाझम होगी बारिश, कई राज्यों में आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्ट

Weather News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
कहीं लू तो कहीं झमाझम होगी बारिश, कई राज्यों में आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्टझमाझम होगी बारिश

देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, क्योकि कई राज्यों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे फिलहाल भीषण गर्मी से राहत बनी हुई. गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर लगातार देखने को मिला है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वोंत्तर भारत में 13 मई तक गरज चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है. इसके अलावा पूर्वी भारत में आज से लू चलने की भी संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में कल सुबह से धूप खिली हुई थी. हालांकि मौसम विभाग ने आज और कल बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली चमकने और बादल गरजने के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. वहीं, शाम या रात के समय 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्‍थान के टाेंक में ओलावृष्टि, IMD ने इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार 9 से 12 मई के दौरान पश्चिमी भारत में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. वहीं, आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात और कोंकण और गोवा में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है. वहीं, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 9 से 11 मई के दौरान भी बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में 9 और 10 मई को कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में भी बरसेंगे बादल

देश के पहाड़ी हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली गिरने और बादल गरजने के आसार है. इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, दक्षिण भारत में कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा 9 से 12 मई के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. वहीं, केरल और माहे में  9 मई को आंधी-बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है.

इन राज्यों में लू चलने का अलर्ट

पूर्वी भारत में 10 मई से गर्म हवाओं का नया दौर शुरू होने की संभावना है. इस दौरान 9 मई को पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, तमिलनाडु. ओडिशा, पुद्दुचेरी और कराईकल में मौसम गर्म रहने की संभावना है. वहीं, 10 से 14 मई के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग दिन लू चलने की संभावना जताई गई है. 

POST A COMMENT