भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के पूर्वानुमान की मानें तो 30 मई गुरुवार से देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू और गंभीर लू की स्थिति में गुरुवार से थोड़ी नरमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि केरल में मॉनसून के आने की सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं और गुरुवार को इसका आगमन हो सकता है. गुरुवार को ही केरल में आने वाला मॉनसून उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ सकता है.
बुधवार के मौसम के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब के अधिकांश हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू के हालात देखे गए. जम्मू, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रही. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान में 17 मई से और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 18 मई से लू की स्थिति बनी हुई है.
हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात में गर्म मौसम रहा. मंगलवार को देश भर में सबसे ज़्यादा तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस चूरू (पश्चिमी राजस्थान) में दर्ज किया गया. मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, केरल और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: Rain Delhi: दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी के बीच कई इलाकों में तेज बारिश, पारे में आई गिरावट
गुरुवार को केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. इसी अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और भागों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के शेष भागों, लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ भागों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
IMD ने कहा है कि अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी/बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 30 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है और 31 मई से 2 जून के दौरान इस क्षेत्र में आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.
केरल और माहे, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, कर्नाटक में और 01-04 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. 31 मई से 02 जून के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में, 01 और 02 जून को तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! बस आने ही वाला है मॉनसून, कल केरल में होगी एंट्री, बारिश के इंतजार में पूरा देश
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today