पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में लू का अलर्ट, दिल्‍ली-NCR समेत कई राज्‍यों में आंधी-बारिश की आशंका

पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में लू का अलर्ट, दिल्‍ली-NCR समेत कई राज्‍यों में आंधी-बारिश की आशंका

आईएमडी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में केरल में मॉनसून के आगमन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं. भारत के पश्चिमी तट पर 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिसमें गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का अनुमान है. वहीं, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement
पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में लू का अलर्ट, दिल्‍ली-NCR समेत कई राज्‍यों में आंधी-बारिश की आशंकाHeatwave alert लू का अलर्ट (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने मौसम का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसके उत्तर की ओर बढ़ने और आज शाम के आसपास एक डिप्रेशन में और तीव्र होने की संभावना है. इस वजह से अगले 6-7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, इसमें गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल शामिल हैं.

वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर में भी आंधी-बारिश चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 तक मई तक कोंकण और गोवा में और 24 मई, को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा 26 मई तक राजस्थान में लू की सामान्‍य से लेकर भीषण लहर देखने को मिल सकती है. वहीं, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति रहने की संभावना है.

बीते दिन कई राज्‍यों में आया तूफान 

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भयानक तूफान आया. जबकि, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भी तेज हवा आंधी की स्‍थि‍ति रही. कई जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.

दिल्‍ली-NCR में आंधी-बारिश का अलर्ट

वहीं, आईएमडी के अनुसार, आज दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्‍यों में आधी-तूफान, बेमौसम बारिश, ओलाव‍ृष्टि की संभावना है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गि‍रने की भी चेतावनी भी है. बुधवार को चले तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से राजधानी दिल्‍ली का तापमान थोड़ा कम हुआ है. आज यहां न्‍यूनत‍म तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अध‍िकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं. 

दक्षिणी राज्‍यों में भी बारिश-तूफान के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई तक केरल, कर्नाटक में आंधी, बिजली तेज हवा के साथ व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें -

POST A COMMENT