मौसम विभाग की तरफ से गुजरात में नवरात्रि के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में अगले 4 दिनों के लिए यानी 12 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ मछुआरों को 11 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी जारी की गई है.
अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास ने कहा, लक्षद्वीप के पास लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. इसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. गुजरात के सौराष्ट्र से बारिश की विदाई हो चुकी है लेकिन कुछ जिलों में बारिश होगी. अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे, अहमदाबाद का महत्तम तापमान 37 डिग्री तक रहेगा. बता दें कि अगर मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक बारिश होती है तो कई गरबा आयोजकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही नवरात्रि में बचे हुए 3 दिन गरबा खेलैयाओं को निराश होना पड़ सकता है.
गुजरात की बात करें तो मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास के मुताबिक 9 और 10 अक्टूबर के दिन सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली तो दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में मध्यम से भारी बारिश होगी. 11 अक्टूबर के दिन दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली तो सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली में बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: Rainfall Today: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर के दिन दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश होगी. बता दें कि पूरे गुजरात में इस साल सीजन की कुल औसत बारिश 138 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसमें सबसे अधिक बारिश कच्छ में 185 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 141 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 148 प्रतिशत, मध्य पूर्व गुजरात में 133 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 115 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.
गुजरात में इस साल हुई भारी बारिश की वजह से अब तक 63,624 लोगो का स्थानांतरण करवाया गया तो 5445 लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा था. गुजरात के डैम की स्थिति की बात करें तो राज्य के 206 में से 142 डैम 100 प्रतिशत से ज्यादा भरे हुए हैं, तो 43 डैम 70 से 100 प्रतिशत जितने भरे हुए हैं. बात करें सरदार सरोवर डैम की तो जल संग्रह 331805 mcft है, जो कुल संग्रह क्षमता का 99.32 प्रतिशत है.(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगा वर्षा का दौर, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today