असम में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं. दूर-दूर तक इससे राहत की कोई निशानी नजर नहीं आती. बाढ़ की मार से प्रदेश के पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक इस बाढ़ से अभी तक एक व्यक्ति की मौत की खबर है. ब्रह्मपुत्र सहित राज्य की प्रमुख नदियां अलग-अलग स्थानों पर खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है जिससे जल स्तर और बढ़ सकता है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार शाम तक 4.95 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नेमाटीघाट (जोरहाट) और धुबरी में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है.
लाल निशान के ऊपर बहने वाली अन्य नदियों में पुथिमारी (कामरूप), पगलागिया (नलबाड़ी) और मानस (बारपेटा) शामिल हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तूफान के बारे में अपडेट रहने को कहा गया है. अब तक कुल मिलाकर सोलह जिले और चार अन्य उपमंडल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़े: कोसी नदी में उफान से आफत में किसान, कई एकड़ में लगी गरमा फसल बर्बाद
बजाली उपमंडल सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और 2.60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. सात जिलों में 83 राहत शिविरों में 14,000 से अधिक लोग रह रहे हैं, जबकि अन्य 79 राहत वितरण केंद्र भी कम कर रहे हैं. अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं (एफ एंड ईएस), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठन और स्थानीय लोग बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं.
एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनितपुर, बोंगाईगांव, दरांग, धुबरी, लखीमपुर, मोरीगांव, नलबाड़ी, दक्षिण सालमारा और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर कटाव देखा गया है. बोंगाईगांव और दिमा हसाओ में भारी बारिश के कारण जमीन धंसने की घटनाएं सामने आई हैं. बारपेटा, सोनितपुर, दरांग, नलबाड़ी, बक्सा, चिरांग, धुबरी, कोकराझार, लखीमपुर, उदलगुरी, बोंगाईगांव, धेमाजी और डिब्रूगढ़ में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे टूट गए हैं. एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि बारपेटा, दरांग, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपॉलिटन और कोकराझार जिलों में कई स्थानों पर शहरी क्षेत्र डूब गए.
ये भी पढ़ें: Assam Flood: असम में बाढ़ से और बिगड़े हालात, IMD ने तेज बारिश का जारी किया अलर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today