देश के उत्तरी इलाकों में ठंड ने प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले तक लोग बिना स्वेटर-टोपी के घूम रहे थे. अब ऊनी कपड़ों से लदे लोगों को देखा जा रहा है. वजह ये है कि पिछले तीन-चार दिन में अचानक ठंड बढ़ी है. शीतलहर की स्थिति अभी नहीं देखी जा रही. पर ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त जरूर कर दिया है. शुक्रवार सुबह में उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में ठंड और कोहरे की मोटी चादर देखी गई. इससे दृश्यता बेहद कम हो गई. लोगों को सुबह में भी हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलाते देखा गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में तापमान और गिरेगा जिससे ठंड में इजाफा होगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि ठंड बढ़ने के साथ कोहरे का असर भी बढ़ेगा. ANI ने बठिंडा की एक रिपोर्ट जारी की है जहां ठंड के साथ कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. रिपोर्ट में 'रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर' के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का बयान भी दिया गया है. डॉ. श्रीवास्तव कहते हैं, दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक कोहरे की समस्या से जूझना पड़ सकता है. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने के साथ तापमान में 1-2 डिग्री तक कमी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Kisan Diwas: बेटे का नाम लेने पर मुलायम सिंंह को चौधरी चरण सिंह ने जब लगाई थी डांट
डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, दिल्ली के मौसम की जहां तक बात है, तो सुबह के वक्त कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है और दृश्यता घटकर 100 मीटर तक आ गई है. पालम स्थित मौसम केंद्र में शुक्रवार को दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई. सुबह 8 बजे के बाद इसमें सुधार देखा गया.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन घना कोहरा रहेगा और दृश्यता 100 मीटर तक दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री के बीच रहेगा. यह स्थिति शनिवार-रविवार तक देखने को मिलेगी. गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया.
हवा में नमी होने और हवा की गति धीमी होने से कोहरे का असर देखा जा रहा है. पंजाब से लेकर बिहार तक और बंगाल के गंगाई इलाकों से उत्तरी राजस्थान के हिस्सों तक सुबह के समय हवा की रफ्तार 2-3 किमी प्रति घंटा दर्ज की जा रही है. हवा में नमी की मात्रा भी बनी हुई है. हालांकि दिन के समय आसमान साफ हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Explainer: देश में 23 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है किसान दिवस, जानिए वजह
डॉ. श्रीवास्तव बताते हैं कि अभी मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति नहीं देखी जा रही. लेकिन 24 या 25 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे में कुछ स्थानों पर शीतलहर का असर देखा जाएगा. अभी तेज ठंड लग रही है पर शीतलहर नहीं है. जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो दिन का अधिकतम तापमान 4.5 तक होता है जो कि सामान्य तापमान से कम है. ऐसी स्थिति अगले दो दिन तक पंजाब, हरियाणा, उत्तरी पश्चिम यूपी और उत्तरी राजस्थान में देखी जाएगी. कहा जा सकता है कि अब ठंड की शुरुआत हो गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today