भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज होने की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन अगले चार से पांच दिनों में लू चलने की संभावना नहीं है. राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की गई है. जून की शुरुआत दिल्ली में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के साथ हुई, जिसके कारण रुक-रुक कर बारिश हुई. इस महीने अब तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने इस साल गर्मी की लहर दर्ज नहीं की है. ऐसा 2014 के बाद पहली बार हुआ है. मौसम विज्ञानियों ने इस प्री-मॉनसून सीज़न (मार्च से मई) में अधिक वर्षा और सामान्य से कम तापमान के लिए सामान्य से अधिक पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है.
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आगे लू नहीं चलेगी. केरल में मानसून की शुरुआत में पहले ही देरी हो चुकी है और मौसम विज्ञानियों ने चक्रवात बिपार्जॉय के कारण दक्षिणी प्रायद्वीप से आगे धीमी प्रगति की आशंका जताई है, राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक समय तक सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. आईएमडी ने पिछले महीने उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से सामान्य से कम मानसून की भविष्यवाणी की थी, जिसका अर्थ है अधिक शुष्क और गर्म दिन.
गर्मी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के हर इलाके में भीषण गर्मी पड़ेगी. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. इसके अलावा हीट स्ट्रोक को लेकर भी जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है. हालांकि मौसम विभाग ने अच्छे संकेत भी दिए हैं. रविवार से बादल छाए रहने और बारिश की आशंका जताई गई है. इससे पहले भी विभाग ने जानकारी दी थी कि इस साल का मानसून जल्द ही केरल पहुंचने वाला है. इसके कुछ ही देर बाद यह उत्तर भारत पहुंचेगा और बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 36 साल में सबसे ठंडा मई दर्ज किया गया, इस बार अधिक बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया. मौसम केंद्र ने पिछले साल प्री-मॉनसून सीज़न में 13 हीटवेव दिन दर्ज किए थे - नौ अप्रैल में और चार मई में. इसने 2021 में इस अवधि के दौरान सिर्फ एक हीटवेव दिन, 2020 में चार और 2019 में एक दिन देखा.
ये भी पढ़ें: Weather Alert: राजस्थान में आज चलेंगी 40 किमी की रफ्तार से हवा, अगले दो दिन भी मौसम खराब
गंभीर चक्रवात बिपारजॉय अगले 24 घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तर पश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु में हल्की दो मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. राजस्थान में धूल भरी आंधी की गतिविधियों के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आदक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तरी पंजाब और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today