राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई बारिश से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 100 से काफी नीचे आ गया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रदूषण से मिली यह राहत कितनी लंबी चलने वाली है. क्योंकि लोगों को अभी भी भय सता रहा है कि कहीं दिवाली के बाद एक बार फिर से दिल्ली गैस चैंबर न बन जाए.
दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार देर रात बारिश शुरू हुई और तड़के सुबह तक जारी रही. इससे दिल्ली के आसमान बिल्कुल साफ हो गए. जब सुबह में लोगों की नींद खुली तो, धुंध का कोई नामोनिशान था. वहीं, मध्यम गति से हवा चलने की वजह से लोगों ने ठंड का भी एहसास किया.
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि मौसम के साफ होते ही हवाओं का रुख और रफ्तार भी बदल जाएगा. अगर हवाओं का रफ्तार कम होता है, तो एक बार फिर से एंटी साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय हो जाएगा. इससे हवाओं की दिशा बदल जाएगी. ये पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी की तरफ से होकर बहने लगेगी. ये वही दिशा है, जहां से हवाएं अपने साथ पराली से होने वाला प्रदूषण लेकर के आती है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Rain: दिल्ली में कहां से आई अचानक बारिश, जिसने पॉल्यूशन को कर दिया छूमंतर
भारतीय मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि दिल्ली में होने वाली बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही है, जिसका असर शुक्रवार शाम के बाद लगभग खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही हवा में मौजूद नमी भी गायब हो जाएगी. वहीं, हवा की रफ्तार भी धीमी रहेगी, जबकि तापमान में 04 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में जितने भी मानक शनिवार से सक्रिय हो रहे हैं, वो इसी तरफ इशारा करते हैं कि दिवाली के बाद एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ेगा.
दिल्ली में शुक्रवार को आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद अब कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. कम से कम अगले सात दिन यानी 17 नवंबर तक कोई भी सिस्टम सक्रिय होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे मौसम में बदलाव तो वहीं तापमान गिरने से टेंपरेचर इन्वर्जन भी देखने को मिल सकता है. यानी ऐसी हालत में वातावरण में मौजूद धूलकण आसमान में ज्यादा ऊपर नहीं जाएंगे. बस जमीन से कुछ फीट की ऊंचाई पर ही धुंध के रूप में छाए रहेंगे. खास बात यह है कि अगले एक सप्ताह तक हवा की स्पीड 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है. इसका मतलब यह हुआ कि धुंध अगर छाती है, तो उसे छटने में कई दिन लग जाएंगे. अगर दिल्ली वालों ने पटाखे खूब चलाई, तो दिवाली के बाद पॉल्यूशन 2.0 आ सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today