Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, इस राज्‍य में दिखेगा असर, ठंड-कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, इस राज्‍य में दिखेगा असर, ठंड-कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी

IMD ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. कहीं भारी बारिश तो कहीं भीषण ठंड और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अगले कई दिन मौसम चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, इस राज्‍य में दिखेगा असर, ठंड-कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारीआज का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कई अहम चेतावनी और अलर्ट जारी किए हैं. दक्षिण भारत में जहां बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन का असर दिखेगा, वहीं उत्तर और मध्य भारत में घना कोहरा, कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 से 7 दिन तक हालात चुनौतीपूर्ण बने रह सकते हैं. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और आज श्रीलंका के उत्तरी तट को पार करेगा. 

इसके प्रभाव से तमिलनाडु में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि 11 जनवरी को भी भारी बारिश हो सकती है. समुद्री इलाकों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों को देखते हुए मछुआरों को बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका तट और तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है.

इन राज्‍यों 5-7 दिन रहेगा कोहरा

IMD के अनुसार, उत्तर भारत और बिहार में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट है, जबक‍ि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव की चेतावनी भी जारी की गई है. 

बीते द‍िन कैसा रहा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिलि‍टी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. उत्तराखंड के पंतनगर में शून्य मीटर तक विजिबिलि‍टी रही, जबकि आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे शहरों में भी हालात बेहद खराब रहे. पंजाब, हरियाणा, बिहार और असम के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा देखा गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई, जबकि हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में सीवियर कोल्ड वेव रही. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी पुष्टि हुई है.

कैसा रहेगा तापमान का हाल?

देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस अलीगढ़ में दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ठिठुरते रहे. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, मध्य भारत और महाराष्ट्र में 2 से 3 डिग्री की धीरे-धीरे बढ़ोतरी संभव है.

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह के समय कोहरा और धुंध बनी रहेगी. 10 जनवरी को कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्‍ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड का असर और तेज महसूस हो सकता है.

विभ‍िन्‍न राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी. बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में भी कोल्ड वेव का असर दिखेगा. पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों तक कोहरे के बाद धीरे-धीरे तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.

खेती-किसानी और पशुपालन पर सलाह

मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु में किसानों को सलाह दी गई है कि वे पकी हुई फसलों की जल्द कटाई कर सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें और खेतों में जल निकासी की व्यवस्था रखें. ठंड और पाले की आशंका वाले राज्यों में हल्की और बार-बार सिंचाई करने, सब्जियों और नर्सरी को ढकने की सलाह दी गई है. वहीं, पशुपालकों को कहा गया है कि पशुओं को रात में खुले में न रखें, सूखा बिछावन दें और पोल्ट्री शेड में गर्मी की उचित व्यवस्था करें.

POST A COMMENT