Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां तापमान और गिरने का अनुमान, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां तापमान और गिरने का अनुमान, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
भारत मौसम विभाग ने बताया कि भारत में उत्तर में कड़ाके की ठंड और दक्षिण में भारी बारिश, दोनों एक साथ असर दिखा रहे हैं. आने वाले 3–4 दिन मौसम के लिहाज़ से बेहद अहम रहने वाले हैं. IMD के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप व अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार भारी बारिश हो सकती है.
देश में बढ़ने लगी ठंड (फाइल फोटो)
भारत मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बन गया है. यह सिस्टम आने वाले दिनों में गंभीर रूप ले सकता है और लगातार पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 24 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके बाद यह अगले 48 घंटों में और अधिक मजबूत होकर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. इस सिस्टम के कारण दक्षिण और पूर्वी समुद्री क्षेत्रों में मौसम काफी खराब रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में तापमान और गिरने का अनुमान जताया है.
उत्तर भारत में अब बढ़ने वाली है सर्दी
IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर भारत में सर्दी और तेज होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों तक तापमान में 2 से 3°C तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले 2 दिन में तापमान में भी 2–3°C की गिरावट हो सकती है. इसके अलावा बाकी देश में कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. धुंध (Fog Alert) को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक हल्का से मध्यम फॉग रहेगा.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर
- IMD के अनुसार, मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर लो दबाव वाला क्षेत्र बन गया है. यह सिस्टम तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप व अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार भारी बारिश कराएगा. इसके मुताबिक, 22 से 27 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 24 और 25 नवंबर को बहुत भारी बारिश के आसार हैं.
- वहीं 22 से 25 नवंबर के बीच तमिलनाडु में; 22 से 26 नवंबर के बीच केरल और माहे में; 22 और 23 नवंबर को लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है.
- IMD ने बताया कि 22 से 24 तारीख के दौरान तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में, 22-26 तारीख के दौरान केरल, माहे और लक्षद्वीप में; 22 नवंबर को तटीय कर्नाटक और दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक में और इस हफ़्ते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 40 से 50 kmph की रफ़्तार से तेज़ हवा चलने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
- इसको लेकर IMD ने समुद्री क्षेत्रों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
IMD की चेतावनी और सलाह
- तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग समुद्र से दूरी बनाए रखें.
- तेज हवा और बिजली गिरने के समय खुले में न रहें.
- मछुआरे अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाएं.
- मौसम के अनुसार फसलों की सुरक्षा के उपाय किसानों को करने चाहिए.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार किसानों को दे रही क्वालिटी बीजों पर अनुदान, कृषि मंत्री ने की इस तारीख खरीदने की अपील
अमरावती के किसानों के मुद्दे 6 महीने के अंदर सुलझाएगी सरकार, नगर निगम मंत्री ने कही ये बात