Weather News: कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का अपडेट

Weather News: कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का अपडेट

देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा और ठंड का असर रहेगा. IMD के अनुसार उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान और गिरेगा. पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना से ठंड और बढ़ सकती है.

Advertisement
Weather News: कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का अपडेटजानिए आज के मौसम का हाल

देश में कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा, जबकि जम्मू संभाग में 27 दिसंबर तक कुछ इलाकों में कोहरा बने रहने के आसार हैं.

वहीं, बिहार, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग दिनों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड में 24 से 26 दिसंबर के बीच कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ठंडे दिन की स्थिति 26 से 28 दिसंबर तक जारी रहने की आशंका है. 26 और 27 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है.

बीते 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिल‍िटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा देखा गया. कई जगहों पर सुबह के समय दृश्यता शून्य के करीब रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति दर्ज की गई.

तापमान का रुख कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान कई जगह 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. पूर्वी भारत में भी अगले तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है. इसके बाद तापमान में बड़े बदलाव की संभावना कम है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय कोहरा परेशान कर सकता है. 25 से 27 दिसंबर के बीच सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के आसपास रह सकता है. हवाएं दिन में हल्की से मध्यम गति की रहेंगी, जबकि रात में हवा की रफ्तार कम हो जाएगी.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

27 से 30 दिसंबर के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 से 29 दिसंबर के दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

खेती-किसानी के लिए सलाह

आईएमडी के डिविजिन एग्रोमेट ने किसानों और पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि ठंड और शीतलहर के चलते किसानों को फसलों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ में खड़ी फसलों को ठंड से बचाने के लिए शाम के समय हल्की और बार-बार सिंचाई करने की सलाह दी गई है. सब्जियों की नर्सरी और छोटे पौधों को पुआल या पॉलीथिन से ढककर रखें.

इसके अलावा पशुपालकों को सलाह है कि पशुओं को रात में बाड़े के अंदर रखें और सूखा बिछावन दें. पोल्ट्री फार्म में चूजों को गर्म रखने के लिए अतिरिक्त रोशनी और ताप की व्यवस्था करें. ठंड के इस दौर में सतर्कता और समय पर बचाव ही नुकसान से बचने का सबसे अच्छा तरीका है.

POST A COMMENT